मुंबई ने हैदराबाद को 34 रन से हराया:डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई की सीजन में तीसरी जीत, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची; IPL में सनराइजर्स हैदराबाद को 8वीं बार शिकस्त दी
आईपीएल के 13वें सीजन का 17वां मैच मुंबई इंडियंस (एमआई) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच शारजाह में खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 209 रन का टारगेट दिया। शारजाह में लगातार चौथे मैच में 200 से ज्यादा रन बने। मुंबई के क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। मुंबई ने आखिरी 5 ओवरों में 61 रन बनाए।
आईपीएल के 13वें सीजन के 17वें मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 34 रन से हरा दिया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का टारगेट दिया। जवाब में हैदराबाद 7 विकेट पर 174 रन ही बना सकी। वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। मुंबई की सीजन में यह तीसरी और आईपीएल में हैदराबाद पर ओवरऑल 8वीं जीत है।
मुंबई के जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन को 2-2 विकेट मिले। इस जीत से मुंबई इंडियंस 6 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। 5 मैचों में मुंबई ने 3 मैच जीते हैं।
ईशान किशन के शानदार कैच रहा टर्निंग पॉइंट
16वें ओवर की चौथी बॉल पर ईशान किशन ने वॉर्नर का शानदार कैच पकड़ा। उस वक्त हैदराबाद को जीतने के लिए 26 गेंद पर 67 रन चाहिए थे। वॉर्नर भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी पैटिंसन की बॉल पर वॉर्नर अपना विकेट गंवा बैठे। यहीं से मैच मुंबई की पकड़ में आ गया।
वॉर्नर की आईपीएल में 45वीं फिफ्टी
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अपनी रिकॉर्ड 45वीं फिफ्टी लगाई। वॉर्नर लीग में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी हैं। वॉर्नर के बाद सुरेश रैना और रोहित शर्मा के नाम लीग में 38-38 फिफ्टी हैं। वहीं, विराट कोहली और शिखर धवन ने अब तक 37 फिफ्टी लगाई हैं।
मनीष-बेयरस्टो बड़ा स्कोर नहीं बना सके
वॉर्नर के अलावा मनीष पांडे ने 30 और जॉनी बेयरस्टो ने 25 रन बनाए। उन्हें शुरुआत तो मिली, लेकिन वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वहीं, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके।
There is no stopping this fella.
Rashid Khan gets the wicket of the well-set batsman de Kock who departs after scoring 67.#MI 126/3 https://t.co/JbJimPPCsF #Dream11IPL pic.twitter.com/bpSLH585Ve
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
डिकॉक के अलावा हार्दिक पंड्या ने 28, कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 25 और क्रुणान पंड्या ने नाबाद 20 रन बनाए। हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल को 2-2 विकेट मिला। वहीं, राशिद खान को 1 विकेट मिला।
डिकॉक और किशन के बीच 78 रन की पार्टनरशिप हुई
क्विंटन डिकॉक और ईशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 रन की पार्टनरशिप की। डिकॉक ने 39 बॉल पर 67 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्हें राशिद खान ने आउट किया। इसके बाद किशन ने 23 बॉल पर 31 रन बनाए। उन्हें संदीप शर्मा ने आउट किया।
FIFTY!
QDK brings up a fine half-century, his first in #Dream11IPL 2020 and 11th overall.#MIvSRH pic.twitter.com/gShfC7kHGd
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
शारजाह में पावरप्ले में सबसे कम रन बने
मुंबई की टीम पहले 6 ओवर में सिर्फ 48 रन ही बना सकी। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (6) और सूर्यकुमार यादव (18) आउट भी हुए। यह इस सीजन में शारजाह में खेली गई 7 पारियों में पावरप्ले के दौरान बनाया गया सबसे कम स्कोर है। यह पहली बार है, जब कोई टीम यहां पावरप्ले में 50 रन नहीं बना पाई है।
रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी
राहित आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनका 193वां मैच है। इससे पहले सुरेश रैना भी लीग में 193 मैच खेल चुके हैं। सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी (194) के नाम है।
मुंबई की पारी के हाइलाइट्स
ओवर | रन बने | बैट्समैन | बॉलर |
0-5 | 38/1 | सूर्यकुमार यादव : 18 रन | संदीप शर्मा : 1 विकेट |
6-10 | 52/1 | क्विंटन डिकॉक : 32 रन | सिद्धार्थ कौल : 1 विकेट |
11-15 | 57/2 | क्विंटन डिकॉक : 22 रन | राशिद खान : 1 विकेट |
16-20 | 61/1 | कीरोन पोलोर्ड : 25 रन | सिद्धार्थ कौल : 1 विकेट |
वॉर्नर के नाम भी नया कीर्तिमान
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के तौर पर डेविड वॉर्नर का यह 50वां मैच है। वॉर्नर ने पिछले मैच चोटिल हुए हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में संदीप शर्मा को टीम में शामिल किया। वहीं, खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल को मैच में खेलने का मौका दिया गया है।
मुंबई-हैदराबाद में विदेशी खिलाड़ी
मुंबई में क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, जेम्स पैटिंसन और ट्रेंट बोल्ट विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद में कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन और राशिद खान विदेशी खिलाड़ी हैं।
WATCH – Safe hands Rashid.
Up high in the air, calls for it and takes it with success. Safe pair of hands from Rashid.https://t.co/qBm4EnGbRZ #Dream11IPL #MIvSRH pic.twitter.com/umj7b1Patm
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और टी नटराजन।
मुंबई-हैदराबाद के महंगे प्लेयर्स
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, हैदराबाद ने 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया।
आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट हैदराबाद से ज्यादा
मुंबई ने आईपीएल में अब तक 191 मैच खेले हैं। 111 में उसे जीत मिली है, जबकि 80 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लीग में मुंबई का सक्सेस रेट 57.85% है। वहीं, हैदराबाद ने अब तक लीग में 112 मैच खेले हैं। 60 में उसे जीत मिली है, जबकि 52 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लीग में हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.57% है।