बिहार के महागठबंधन में पहली दरार:जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीटों के फॉर्मूले का ऐलान हुआ, उसी से उठकर चले गए VIP के नेता, सीटें तय नहीं होने पर बोले- हमारी पीठ में छुरा मारा गया

तेजस्वी यादव ने अपने भाई तेज प्रताप की तबीयत बिगड़ने के एक घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीटों का फॉर्मूला बताया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीआईपी के मुकेश सहनी ने हंगामा किया, वीआईपी उप-मुख्यमंत्री का पद चाहती थी

0 990,056

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है। अब तक 150 से ज्यादा सीटों पर लड़ने का दावा कर रही राजद के तेवर सहयोगियों की नाराजगी के बाद नरम पड़े हैं। वह 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पर, सीटों के ऐलान के साथ ही गठबंधन में दरार पड़ गई। फॉर्मूले से नाखुश वीआईपी के नेता मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पीठ पर छुरा भोंका गया।

bihar vidhan sabha chunav 2020 protest in mahagathbandhan press confrence  during bihar election seat sharing vip mukesh sahni tejashwi yadavi upl |  बिहार विधानसभा चुनाव 2020: तेजप्रताप और तेजस्वी यादव कर रहे

ये है महागठबंधन की सीटों का फॉर्मूला
राजद:144, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और जेएमएम को भी राजद अपने हिस्से की सीट देगा
कांग्रेस: 70, बाई इलेक्शन लोकसभा वाल्मीकिनगर
सीपीआई माले: 19
सीपीआई: 6
सीपीएम: 4

बिहार की कुल सीटें: 243

भाई की तबीयत बिगड़ने के एक घंटे बाद तेजस्वी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • भाई तेज प्रताप की तबीयत बिगड़ने के बाद तेजस्वी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ साथियों को एनडीए को हराने के लिए कुर्बानी देनी पड़ी है। हम उनकी कुर्बानी की रक्षा करेंगे।
  • तेजस्वी ने कहा- महागठबंधन में शामिल दलों ने मेरे नेतृत्व पर विश्वास किया है। मैं सभी के विश्वास पर खरा उतरूंगा। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार आईसीयू में है। नीतीश सरकार गरीबी भुखमरी को हटा नहीं पाई। गरीबों पर लाठी चलवाई है।
  • तेजस्वी ने कहा- हम ठेठ बिहारी हैं। जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। हमारा डीएनए पूरी तरह शुद्ध है। हम बिहार को शुद्ध जल की तरह बढ़िया विकल्प देंगे। हम पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख स्थाई और सरकारी नौकरी देंगे। नौकरी के लिए आवेदन भरने की फीस भी नहीं लगेगी।
  • news News : बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीटें फाइनल, 144 पर RJD, VIP चीफ मुकेश  सहनी बोले- पीठ में छुरा घोंपा - bihar mahagathbandhan announced seat  sharing formula rjd congress vip bihar

प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान वीआईपी का हंगामा
तेजस्वी के सीट बंटवारे की घोषणा करते ही वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी के समर्थक तेजस्वी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। सहनी ने प्रेस कॉफ्रेंस में ही कहा कि हम 25 सीट और उप-मुख्यमंत्री का पद दिए जाने की मांग के साथ गठबंधन में शामिल हुए थे, लेकिन हमारी पीठ में छुरा घोंपा गया है। इसके बाद सहनी वहां से उठकर चले गए। वहीं, सहनी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।

लालू के बेटे की तबीयत बिगड़ी:तेज प्रताप चक्कर खाकर जमीन पर गिरे और तड़पने लगे, मां राबड़ी देवी अपने साथ घर ले गईं; एक घंटे बाद प्रेस कॉफ्रेंस में शामिल हुए

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की तबीयत शनिवार दोपहर अचानक बिगड़ गई। तेज प्रताप चक्कर खाकर जमीन पर गिरे और तड़पने लगे। उनके साथ रह रहे लोगों ने इसकी सूचना मां राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को दी।

बड़े बेटे की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव टू एम स्ट्रैंड रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचे। कार से उतरते ही राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दौड़ते हुए तेज प्रताप के कमरे में पहुंचे। मां और छोटे भाई ने थोड़ी देर तेज प्रताप का हाल जाना।

राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव, तेज प्रताप के बीमार होने की सूचना मिलते ही उनके आवास पर पहुंचे।
राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव, तेज प्रताप के बीमार होने की सूचना मिलते ही उनके आवास पर पहुंचे।

इसके बाद राबड़ी देवी उन्हें अपने साथ 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास ले गई। इससे पहले तेजप्रताप के आवास पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को भी बुला लिया था। तेज प्रताप सुबह से दोपहर तक दो बार राबड़ी आवास पर पहुंचे थे। दोपहर बाद उनकी तबीयत बिगड़ी।

तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने पर एम्बुलेंस को बुलाया गया था।
तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने पर एम्बुलेंस को बुलाया गया था।

एक घंटा बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तेजप्रताप

तबीयत खराब होने के एक घंटा बाद तेज प्रताप महागठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर हुई प्रेस कॉफ्रेंस में पहुंचे। यह प्रेस कॉफ्रेंस पटना में होटल मौर्या में आयोजित हुई थी। इसमें तेज प्रताप भाई तेजस्वी यादव के बगल में बैठे नजर आए।

पटना में होटल मौर्या में महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा की गई। इसमें तेज प्रताप भी शामिल हुए।
पटना में होटल मौर्या में महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा की गई। इसमें तेज प्रताप भी शामिल हुए।
पोस्टर वार में नया दांव:‘मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं’ के नारे वाले पोस्टर हो रहे वायरल, लोजपा समर्थकों की ओर से जारी किए जाने की चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार नए-नए प्रयोग देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जुबानी जंग जारी है, तो दूसरी ओर पोस्टर वार के जरिए पार्टियां जनता तक अपनी बात पहुंचा रही हैं। इसमें अलग तरह का तंज और तड़का दिख रहा है।

पहले भाजपा ने नीतीश की तारीफों के पुल बांधे तो राजद की ओर से पलटवार में पोस्टर लगाए गए। इसमें नरेंद्र मोदी के नीतीश कुमार के खिलाफ दिए गए डीएनए बयान वाले पोस्टर दिखाई दिए। अब सोशल साइट पर ऐसे पोस्टर वायरल हो रहे हैं, जिसमें चिराग पासवान पीएम मोदी से दोस्ती और नीतीश से रार के मूड में नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि ये पोस्टर लोजपा के समर्थकों द्वारा वायरल किए जा रहे हैं।

सुबह से वायरल हो रहे इस पोस्टर पर लिखा है- ‘मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं।’ यानी मसला आर या पार का है। क्या फिर एनडीए में या तो लोजपा रहेगी या फिर जदयू। पोस्टर में चिराग, नरेंद्र मोदी से दोस्ती का हाथ मिला रहे हैं, तो वहीं नीतीश के साथ संभावनाओं के द्वार बंद करते दिख रहे हैं। लोजपा इस पोस्टर की आधिकारिक दावेदारी भले नकार रही है, लेकिन माना यही जा रहा है कि इसे लोजपा के समर्थकों ने ही जारी कराया है।

कद्दावर नेताओं को चुनौती दे रहे युवा
बिहार विधानसभा चुनाव में ऐसा पहली बार हो रहा है जब चिराग पासवान और तेजस्वी यादव जैसे नए नेता कद्दावर नेताओं को सीधी चुनौती दे रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी बताते हैं कि बिहार की राजनीति में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। तेजस्वी और चिराग जैसे युवा चेहरे कद्दावर नेताओं को चुनौती देते हुए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि, इससे गठबंधन की राजनीति तो जरूर प्रभावित हो रही है लेकिन आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है।

भाजपा ने सबसे पहले नीतीश के तारीफ के पुल बांधे थे। पोस्टर में मोदी नीतीश की तारीफें करते नहीं थक रहे थे।
भाजपा ने सबसे पहले नीतीश के तारीफ के पुल बांधे थे। पोस्टर में मोदी नीतीश की तारीफें करते नहीं थक रहे थे।
भाजपा ने नीतीश की तारीफों के पुल बांधे थे, तो राजद ने दिलाई थी नरेंद्र मोदी के डीएनए वाले बयान की याद।
भाजपा ने नीतीश की तारीफों के पुल बांधे थे, तो राजद ने दिलाई थी नरेंद्र मोदी के डीएनए वाले बयान की याद।

भाजपा ने लगाए थे नीतीश की बड़ाई वाले पोस्टर
इससे पहले भाजपा की तरफ से एक पोस्टर पटना के चौक-चौराहों पर लगाया गया था। इसमें कभी धुर विरोधी रहे नीतीश और प्रधानमंत्री मोदी एक साथ दिख रहे थे। बिहार में नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ रही भाजपा ने इसे खूब भुनाया था। सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी इसमें एक दूसरे की तारीफें करते नहीं थक रहे थे।

कहा जाता है कि इस पोस्टर में कभी लोजपा प्रमुख रहे पिता रामविलास पासवान को स्थान नहीं मिलने से चिराग पासवान बौखला गए थे। कयास लगाया जाता है कि चिराग पासवान ने तभी से एनडीए से अपनी राहें जुदा करने की सोच ली थी। सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी के कारण आखिर लोजपा एनडीए से निकलने का मूड में दिख रही है। लेकिन इस पोस्टर के जरिए वह भाजपा का साथ नहीं छोड़ना चाहती। बता दें कि इस तरह के पोस्टर जारी करने की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली थी लेकिन कई मसलों पर ऐसे पोस्टर लगते रहे हैं। खासकर चुनावों में इस तरह के पोस्टर जारी होते रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.