बेंगलुरु ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया:चौथे मैच में चला विराट कोहली का बल्ला, IPL में 37वीं फिफ्टी लगाई; लगातार दूसरी जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बेंगलुरु
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु को 155 रन का टारगेट दिया।
आईपीएल के 13वें सीजन के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 155 रन का टारगेट दिया। बेंगलुरु ने 19.1 ओवर में 2 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान विराट कोहली का बल्ला सीजन के चौथे मैच में चला। कोहली ने आईपीएल में अपनी 37वीं फिफ्टी लगाई। वे 72 रन बनाकर नाबाद रहे।
लगातार दूसरी जीत के साथ बेंगलुरु पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। कोहली के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 63 रन बनाए। यह उनकी तीसरी फिफ्टी रही। वहीं, एबी डिविलियर्स 12 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्होंने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। राजस्थान के श्रेयस गोपाल और जोफ्रा आर्चर को एक-एक विकेट मिला।
कोहली-पडिक्कल ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े
एरॉन फिंच कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें 8 रन के निजी स्कोर पर श्रेयस गोपाल ने आउट किया। इसके बाद कोहली और पडिक्कल ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की। पडिक्कल ने 45 बॉल पर 63 रन बनाए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने आउट किया।
राजस्थान ने 6 विकेट पर 155 रन बनाए
इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु को 6 विकेट पर 155 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन महिपाल लोमरोर (47) ने बनाए। लोमरोर ने 39 बॉल खेलीं। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाए। अंत में राहुल तेवतिया (24) और जोफ्रा आर्चर (16) ने 21 बॉल पर 40 रन जोड़कर टीम को 150 के पार पहुंचाया।
चहल ने 3 विकेट लिए
आरसीबी के यजुवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। चहल ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए। इसी के साथ उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा 8 विकेट के साथ पंजाब के मोहम्मद शमी की बराबरी कर ली। हालांकि कम इकोनॉमी की वजह से चहल टॉप पर हैं। मैच में चहल के अलावा इसुरु उडाना ने 2 और नवदीप सैनी को 1 विकेट मिला।
शुरुआती 5 ओवर में आउट हुए टॉप-3 बल्लेबाज
राजस्थान के टॉप-3 बल्लेबाज इस मैच मैच में कुछ खास नहीं कर सके। कप्तान स्टीव स्मिथ 5 रन ही बना सके। उन्हें इसुरु उडाना ने आउट किया। जोस बटलर को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे 22 रन ही बना सके। उन्हें नवदीप सैनी ने आउट किया। इसके बाद संजू सैमसन भी 4 बनाकर यजुवेंद्र चहल की बॉल पर पवेलियन लौट गए।
Another big wicket goes down for #RR.
Saini strikes in the first delivery and Buttler has to depart.#RR two down.https://t.co/ZfqOWRHzKG #RCBvRR pic.twitter.com/uKVyxgiEmk
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020
दोनों टीमों में विदेशी खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा जोस बटलर, टॉम करन और जोफ्रा आर्चर विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, बेंगलुरु में एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स, इसुरु उडाना और एडम जम्पा विदेशी खिलाड़ी हैं।
सीजन में दोनों टीमों ने अब तक 2-2 मैच जीते
इससे पहले सीजन में दोनों टीमें सीजन में 2-2 मैच जीत चुकी हैं। राजस्थान को पिछला मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था। वहीं, बेंगलुरु ने पिछला मैच मुंबई के खिलाफ सुपर ओवर में जीता था। ऐसे में दोनों टीमों के पास सीजन की तीसरी जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा। अभी राजस्थान 5वें और बेंगलुरु 6वें स्थान पर है। दोनों टीमों के 4-4 पॉइंट हैं।
There won't be a Steve Smith special today as the ball takes the inside edge. Crashes into the stumps.
Live – https://t.co/ZfqOWRHzKG #Dream11IPL #RCBvRR pic.twitter.com/slG708F0WG
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020
दोनों टीमें
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, टॉम करन, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, महिपाल लोमरोर और जयदेव उनादकट।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उडाना, नवदीव सैनी, एडम जम्पा और यजुवेंद्र चहल।
We're a few minutes away from LIVE action.
Stay tuned #Dream11IPL #RCBvRR pic.twitter.com/sxTaECP0UL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020
दोनों टीमों के सबसे महंगे प्लेयर्स
आरसीबी में कप्तान विराट कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
A look at the Playing XI for #RCBvRR #Dream11IPL pic.twitter.com/JVtf6CqNtK
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020
राजस्थान के अब तक दोनों मैच शारजाह में जीते
राजस्थान ने सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं। जिन 2 मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की है, वे शारजाह में खेले गए थे। दोनों में राजस्थान ने 200+ का स्कोर बनाया था। वहीं, पंजाब के खिलाफ तो राजस्थान ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। लेकिन, दुबई में कोलकाता के खिलाफ हुए मैच में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था।
यूएई में ही श्रेयस गोपाल ने ली थी हैट्रिक
2014 में जब बेंगलुरु और राजस्थान अबु धाबी में भिड़ंत हुई थी, तो राजस्थान ने बेंगलुरु को 70 रन पर ऑलआउट कर दिया था। मैच में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक भी लगाई थी, जिसमें कोहली और डिविलियर्स का विकेट भी शामिल था। राजस्थान ने 6 विकेट से मैच जीता था।
बेंगलुरु अब तक खिताब नहीं जीत सकी
आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं, राजस्थान एक बार (2008) में फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम किया।
आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
लीग में राजस्थान रॉयल्स का सक्सेस रेट 51.68% है। राजस्थान ने कुल 150 मैच खेले हैं, जिसमें 77 में उसे जीत मिली और 71 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सक्सेस रेट 47.50% है। बेंगलुरु ने कुल 184 मैच खेले हैं, जिसमें 86 में उसे जीत मिली और 94 में हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच बेनतीजा रहे।