चंडीगढ़। सभी वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने संबंधी अपील करते हुए वीरवार को परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने कहा कि परिवहन विभाग ने राज्य के लोगों की सुविधा के लिए उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेटें लगाने वाले केंद्रों की संख्या 22 से बढ़ाकर 82 कर दी है और यह प्रक्रिया अगले दो महीनों तक जारी रहेगी।
रजिया सुल्ताना ने कहा वाहन मालिकों की तरफ से मिले समर्थन को देखते यह सेवा आम लोगों के लिए अगले दो महीनों के लिए जारी रहेगी जिससे बाकी रहते वाहन मालिक भी अपने वाहनों पर उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन प्लेटें लगवा सकें। कहा कि मालिक एक विशेष वेबसाइट www.punjabhsrp.in के द्वारा या मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके नंबर प्लेटों लगाने सम्बन्धी ऑनलाइन समय ले सकते हैं।