MI vs RCB LIVE:बेंगलुरु ने मुंबई को 202 रन का टारगेट दिया; पडिक्कल, फिंच और डिविलियर्स की फिफ्टी; कोहली लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप, 11 बॉल पर 3 रन बनाए
आईपीएल के 13वें सीजन का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में खेला जा रहा है। बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 202 रन का टारगेट दिया। टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल (54), एरॉन फिंच (52) और एबी डिविलियर्स (55) ने फिफ्टी लगाई। कप्तान कोहली लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे और 11 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हो गए।
आईपीएल के 13वें सीजन का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में खेला जा रहा है। बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 202 रन का टारगेट दिया। टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल (54), एरॉन फिंच (52) और एबी डिविलियर्स (55) ने फिफ्टी लगाई। कप्तान कोहली लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे और 11 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हो गए।
4500 runs for @ABdeVilliers17 in IPL 👏👏#Dream11IPL pic.twitter.com/S7XchCznel
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
इससे पहले कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 1 रन बनाया था। पडिक्कल ने आईपीएल में अपने तीसरे मैच में यह दूसरी फिफ्टी लगाई है। वहीं, फिंच ने लीग में अपनी 14वीं और डिविलियर्स ने 35वीं फिफ्टी लगाई। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
बेंगलुरु की पारी के हाइलाइट्स
ओवर | रन बने | बैट्समैन | बॉलर |
0-5 | 49/0 | फिंच : 40 रन | — |
6-10 | 36/1 | पडिक्कल : 16 रन | बोल्ट : 1 विकेट |
11-15 | 38/1 | पडिक्कल: 22 रन | चाहर: 1 विकेट |
16-20 | 78/1 | डिविलियर्स: 43 रन | बोल्ट: 1 विकेट |
कप्तान के तौर पर 150 टी-20 खेलने वाले तीसरे भारतीय बने कोहली
टॉस के लिए उतरने के साथ ही कोहली ने इस मैच में एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। कप्तान के तौर पर 150 टी-20 खेलने वाले कोहली तीसरे भारतीय हैं। इससे पहले एमएस धोनी (273) और गौतम गंभीर (170) ने ही 150 टी-20 मैचों में कप्तानी की है।
That's another FIFTY for the youngster @devdpd07.
His second half-century in #Dream11IPL 2020 so far.#RCBvMI pic.twitter.com/DyRBS0kHKI
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
उडाना का आईपीएल में डेब्यू
मुंबई टीम में एक बदलाव करते हुए सौरभ तिवारी की जगह ईशान किशन को मौका दिया गया। वहीं, बेंगलुरु में तीन बदलाव किए गए। एडम जम्पा, इसुरु उडाना और गुरकीरत सिंह मान को मौका दिया गया। उडाना का आईपीएल में डेब्यू मैच है। इनकी जगह डेल स्टेन, उमेश यादव और जोस फिलिप को बाहर किया।
A fine innings from Padikkal comes to an end. He departs after a well made 54.
Live – https://t.co/ubNrhzZQsp #Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/qij01j6hCc
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी
मुंबई टीम में विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन शामिल हैं। वहीं, बेंगलुरु में एबी डिविलियर्स, एडम जम्पा, इसुरु उडाना और एरॉन फिंच विदेशी प्लेयर हैं।
दोनों टीमें:
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
बेंगलुरु: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा और इसुरु उडाना।
रोहित 5 हजार रन से 10 कदम दूर
मैच में रोहित के पास अपने 5 हजार रन पूरे करने का मौका है। वे सिर्फ 10 रन दूर हैं। आईपीएल के इतिहास में अब तक विराट कोहली और सुरेश रैना ही 5 हजार रन बना सके हैं।
बेंगलुरु पिछले 10 मैच में 2 ही बार मुंबई को हरा पाई
लीग में बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। दोनों के बीच हुए पिछले 10 मैचों में बेंगलुरु सिर्फ 2 बार जीत सकी। इस सीजन में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता और इतने ही हारे हैं।
FIFTY!
AB de Villiers is on fire here in Dubai. Brings up a splendid half-century with a MAXIMUM.#RCBvMI #Dream11IPL pic.twitter.com/k6VcfxEn15
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
दुबई में अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम जीत की दावेदार रहेगी
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार गेंदबाजों पर होगा। इस सीजन में अब तक यहां 4 मैच खेले गए हैं। चारों मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई है। दिल्ली-पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला जरूर सुपर ओवर तक गया था, लेकिन इस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दिल्ली ही जीती थी।
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, बेंगलुरु ने अब तक 3 बार फाइनल (2009, 2011, 16) खेला और तीनों बार खिताब नहीं जीत सकी।
#MumbaiIndians have won the toss and they will bowl first against #RCB in Match 10 of #Dream11IPL.#RCBvMI pic.twitter.com/5wCYaPh9j0
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
मुंबई का आईपीएल में सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
मुंबई इंडियंस ने लीग में अब तक 189 मैच खेले, जिसमें 110 जीते और 79 हारे हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 183 में से 85 मैच जीते और 94 हारे हैं। 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। मुंबई का सक्सेस रेट 58.20% और बेंगलुरु का 46.44% रहा।
Innings Break!
Half-centuries from Finch (52), Padikkal (54), ABD (55*) and a quick-fire 27* from Dube propels #RCB to a total of 201/3.
Will the #MumbaiIndians chase this down?#RCBvMI #Dream11IPL pic.twitter.com/AZh2K1mO3H
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020