बठिंडा में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत, 34 नए पोजटिव केस आए सामने

अब तक जिले में 115 लोगों की कोरोना से मौत, सेहत विभाग की तरफ से अब तक 57 हजार 300 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं जबकि इसमें 5465 लोग कोरोना संक्रिमत मिले है। जिले में इस समय 850 एक्टिव केस है जबकि एक ही दिन में शनिवार को 148 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। वही अब तक 3829 लोग ठीक हो चुके हैं।

0 990,089

बठिंडा. जिले में रविवार को एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 34 नए पोजटिव मामले सामने आए है। यही 109 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। मृतक व्यक्ति रामा मंडी का रहने वाला है। 60 साल के प्रेम कुमार वाली वार्ड नंबर 5 रामा मंडी जिला बठिंडा को तीन दिन पहले बुखार, खासी व आक्सीजन लेबल कम होने की शिकायत के बाद टेस्ट करवाया गया था जिसमें कोरोना रिपोर्ट पोजटिव निकलने के बाद परिजनों ने उन्हें आदेश अस्पताल बठिंडा में भर्ती करवाया था। जहां रविवार को उनकी मौत हो गई।

दूसरी तरफ जिले में 115 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि अकेले सितंबर माह में ही 72 लोग कोरोना का शिकार होकर मौत के मुंह में जा चुके हैं। सेहत विभाग की तरफ से अब तक 57 हजार 300 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं जबकि इसमें 5465 लोग कोरोना संक्रिमत मिले है। जिले में इस समय 850 एक्टिव केस है जबकि एक ही दिन में शनिवार को 148 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। वही अब तक 3829 लोग ठीक हो चुके हैं। शनिवार को अस्पताल की ओपीडी में एक डाक्टर व अस्पताल पुलिस चौकी में तैनात महिला पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके अलाव शहर के एक सुपर स्पैशलिस्ट अस्पताल में तैनात कर्मचारी समेत जिले के विभिन्न क्षेत्र से 66 लोग पॉजिटिव मिले हैं। अस्पताल का स्टाफ पॉजिटिव मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इससे पहले भी सिविल अस्पताल के डाक्टर, स्टाफ नर्स, लैब कर्मचारी व क्लास फोर्थ कर्मचारी सहित कई पॉजिटिव आ चुके हैं। रविवार को सर्वाधिक 13 कोरोना पोजटिव केस कैंट क्षेत्र से मिले हैं। वही आदेश अस्पताल कैंप में 10, रामपुरा में तीन, माडल टाउन फेस दो में एक, नागपाल नगर मलोट से एक, जुझार सिंह नगर गली नंबर 4 में एक, भागू रोड गली नंबर सात रामा में एक, जैतो में एक, पंजाब मेडिकल हाल में एक, बसंत बिहार गली नंबर तीन में एक, अस्पताल बाजार में एक केस पोजटिव मिला है। वही जिले में रविवार को 109 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.