बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच:रकुलप्रीत सिंह से नारकोटिक्स ब्यूरो की पूछताछ जारी; दीपिका पादुकोण की मैनेजर से भी आज सवाल-जवाब होंगे

दीपिका और उनकी मैनेजर की वॉट्सऐप चैट में ड्रग्स की बात सामने आई है सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका से NCB कल पूछताछ करेगा

0 1,000,201

मुबंई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ कर रहा है। वे करीब 10.30 बजे NCB के ऑफिस पहुंची थीं। रकुलप्रीत गुरुवार को ही बेंगलुरु से मुंबई लौटी हैं।

NCB ने आज दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज रवि प्रसाद को भी बुलाया है। नारकोटिक्स ब्यूरो ने मुंबई में 3 जगहों पर छापे भी मारे हैं। इस बारे में ज्यादा डिटेल नहीं मिल पाई है।

3 एक्ट्रेस से कल पूछताछ होगी
दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से कल पूछताछ होगी। तीनों पर ड्रग्स लेने के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में कई एक्ट्रेस के नाम लिए हैं। दीपिका और उनकी मैनेजर के वॉट्सऐप चैट में भी ड्रग्स की बातचीत सामने आई है। उधर, दीपिका और सारा गुरुवार को गोवा से मुंबई लौट आईं। सूत्रों के मुताबिक, दीपिका के पति रणवीर ने NCB से अपील की है कि पूछताछ के दौरान वे दीपिका के साथ रहना चाहते हैं। रणवीर ने कहा है कि दीपिका को कभी-कभी घबराहट होती है। इसलिए पूछताछ के वक्त उनके साथ रहने की परमिशन दी जाए।

राखी सावंत का दावा- स्लिम दिखने के लिए कई एक्टर्स ड्रग्स लेते हैं
राखी ने दावा किया है कि कई एक्टर्स ऐसे ड्रग्स लेते हैं, जिनसे उन्हें भूख न लगे। राखी ने बताया, ‘मैंने देखा है कि कई एक्टर खुद को स्लिम और जवान बनाए रखने के लिए ड्रग्स लेते हैं। ज्यादातर वीड (गांजा) इस्तेमाल करते हैं। कई बड़े एक्टर चरस भी पीते हैं।’

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) शनिवार को दीपिका पादुकोण से पूछताछ करेगा। इससे ठीक पहले गोवा से मुंबई लौटी एक्ट्रेस को पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दादर पुलिस स्टेशन की एक टीम प्रभादेवी इलाके में स्थित ब्यूमोंडे टावर के बाहर तैनात की गई है, जहां दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह रहते हैं।

पूछताछ में दीपिका के साथ रहना चाहते हैं रणवीर

इस बीच खबर आ रही है कि दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने जांच एजेंसी से पूछताछ के दौरान पत्नी के साथ रहने की इजाजत मांगी है। रणवीर ने अपनी अर्जी में कहा है कि दीपिका कभी-कभी घबरा जाती हैं। इसलिए उन्हें उनके साथ बने रहने की अनुमति मिलनी चाहिए।

रणवीर ने कहा- हम कानून का पालन करने वाले नागरिक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर ने अपनी अर्जी में यह हवाला दिया है कि वे कानून का पालन करने वाले लोगों में से हैं। उन्होंने लिखा है कि वे यह बात जानते हैं कि नियमों के मुताबिक, वे पूछताछ के दौरान दीपिका साथ मौजूद नहीं रह सकते। फिर भी वे एनसीबी कार्यालय के अंदर मौजूद रहने की अनुमति चाहते हैं। अभी तक एनसीबी की ओर से इस पर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।

गुरुवार रात गोवा से मुंबई पहुंचीं दीपिका

दीपिका पादुकोण गुरुवार रात चार्टर्ड फ्लाइट से गोवा से मुंबई पहुंची हैं। वे वहां शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। एनसीबी का समन मिलने के बाद खुद रणवीर सिंह उन्हें लेने गोवा पहुंचे थे। इस दौरान पूरे समय रणवीर दीपिका की ढाल बने नजर आए। वे कभी उनका हाथ पकड़े रहे तो कभी उन्हें मीडिया से बचाते रहे।

पहले शुक्रवार को होनी थी पूछताछ

दीपिका पादुकोण से पहले शुक्रवार को पूछताछ होने वाली थी। लेकिन उनका कोविड-19 टेस्ट नहीं हो पाने की वजह से इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका शुक्रवार को कोविड टेस्ट कराएंगी और शनिवार को एनसीबी के सामने पेश होंगी। ड्रग्स मामले में दीपिका का नाम उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से हुई वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद आया था। इसमें दीपिका ने करिश्मा से हशीश की मांग की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.