बठिंडा किक्कर बाजार में पुलिस की धक्केशाही को लेकर नौजवान वेलफेयर सोसायटी का विरोध
-गाजियाबाद से गुमशुदा परिजन की तलाश में आए परिवार की गाड़ी मालिक के पास होने के बावजूद की गई टोह वही जबरन वसूला जुर्माना,-मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों को भेजकर कारर्वाई करने की रखी मांग
बठिंडा. शहर के किक्कर बाजार में बठिंडा ट्रैफिक पुलिस और शहर की नामी समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर क्लब के प्रधान व सदस्यों के बीच जमकर कहासुनी हुई। मामला वाहनों को टोह करने को लेकर था। किक्कर बाजार में ट्रैफिक की समस्या हर समय बनी रहती है। इसमें सर्वाधिक समस्या दुकानदारों की तरफ से फुटपाथ से लेकर सड़कों तक रखे साजों सामान के कारण पेश आती है। वही दूसरी तरफ बाजार में किसी काम से आने वाले लोगों के वाहनों को ट्रैफिक पुलिस के कर्मी टोह करके ले जाते हैं। वर्तमान में दुकानदारों के साथ सामाजिक संस्थाओं की तरफ से ट्रैफिक पुलिस की टोह वाहन योजना को लेकर कई बार विवाद हो चुका है व इसका विरोध भी किया जा रहा है।
लोगों का कहना है कि पुलिस ट्रैफिक को कंट्रोल करने व व्यवस्थित करने की बजाय वाहनों को उठाकर ले जाती है व इस दौरान किसी भी तरह के नियम व कायदे कानून का पालन नहीं किया जाता है। इसमें पुलिस पर वाहन टोह के नाम पर लिए जाने वाले मौके के जुर्माने से पैसे इकट्ठा करने के आरोप भी लगते रहे हैं। इसी बात को लेकर वीरवार की दोपहर किक्कर बाजार में विवाद खड़ा हुआ। मामला लक्ष्मी गार्डन लोइनी गाजियाबाद से आए कुछ लोगों से शुरू हुआ। उक्त परिवार 58 साल के कृष्णपाल की तलाश में बठिंडा आए थे। कृष्णपाल पिछले 10 माह से लापता है व परिवार उन्हें विभिन्न स्थानों में ढूढ़ रहा है। उक्त परिवार को किसी ने बठिंडा में नौजवान वेलफेयर सोसायटी का संपर्क नंबर दिया व कहा कि उक्त लोग उनके गुमशुदा परिजन को ढूढ़ने मे मदद कर सकते हैं। इसी के चलते वीरवार को परिवार अपनी गाड़ी से बठिंडा पहुंचा व किकर बाजार स्थित नौजवान वेलफेयर सोसायटी के दफ्तर पहुंचा।
वहां उक्त लोग अभी संस्था को अपने गुमशुदा परिजन के संबंध में जानकारी दे रहे थे कि इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी टोह वाहन के साथ वहां पहुंच गई। इसमें एक एएसआई स्तर का अधिकारी भी था। उसने गाड़ी को टोह करना शुरू किया तो नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों के साथ प्रधान सोनू महेश्वरी ने पुलिस की कारर्वाई का विरोध जताया। सोनू महेश्वरी ने कहा कि गाजियाबाद से आया परिवार पहले ही परेशान था व ऊपर से पुलिस ने उनका वाहन टोह कर ले गए। इस दौरान परिवार ने पुलिस के अधिकारी से जुर्माना भरवाने की अपील की लेकिन पुलिस का एएसआई उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा। इसका जब सोनू महेश्वरी ने विरोध किया तो पुलिस अधिकारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ देख लेने की धमकियां देनी शुरू कर दी। सोनू महेश्वरी ने आरोप लगाया कि पुलिस धक्केशाही कर रही है।
गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में पिछले 10 महीनों से दर-दर की ठोकरें खाता हुआ परिवार आज गाजियाबाद से बठिंडा पहुंचा, लेकिन परिवार की कार ट्रैफिक पुलिस ने धक्के से टोह कर ली तथा टोह का जुर्माना वसूल लिया। जबकि अगर वाहन चालक मौके पर मौजूद हो तो उसका वाहन टोह करने की जगह नो-पार्किंग या रोंग पार्किंग का चालान कर सकतें हैं, जब यह बात ट्रैफिक पुलिस एएसआई को समझाई तो वो अपना आपा खो बैठा, और बत्तमीजी पर उतर आया, धक्के से ही टोह के पैसे वसूले गए। उन्होंने इस बाबत पूरे मामले की रिकार्डिंग व बयान के साथ लिखित शिकायत एसएसपी बठिंडा, आईजी बठिंडा जोन के साथ पंजाब पुलिस के डीजीपी पंजाब को भेजी है जिसमें पुलिस की तरफ से लोगों को बिना कारण परेशान करने का विरोध कर लोगों से नियमो के विपरित वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कारर्वाई की मांग की है।