कृषि विधेयकों के मामले में राष्‍ट्रप‍ति से मिलेंगे सुखबीर बादल और पंजाब के शिअद नेता

पंजाब में कृषि विधेयकों के बीच सुखबीर बादल के नेतृत्‍व में शिअद के नेता राष्‍ट्रप‍ति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेेंगे। व राष्‍ट्रपति से विधेयकों को मंजूर न करने की अपील करेंगे।

चंडीगढ़ । संसद में कृषि विधेयकों के पारित हो जाने के बाद शिरोमणि अकाली दल ने अपना विरोध तेज कर दिया है। कृषि विधेयकों के विरोध में आज शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेताओं का शिष्‍टमंडल पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्‍व में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा। शिअद नेता राष्‍ट्रपति से इन‍ विधेयकों को मंजूरी न देने की अपील करेंगे।

सुखबीर बादल के नेतृत्‍व में शिरोमणि अकाली दल के नेताओं का दल आज शाम राष्‍ट्रपति भवन में रामनाथ कोविंद से मिलेंगे। शिअद नेता कृषि विधेयकों को लेकर पंजाब में किसानों के विरोध और आशंकाओं के बारे में जानकारी देंगे। वे राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को कृषि विधेयकों को लेकर शिरोमणि अकाली दल के दृष्टिकोण से अवगत कराएंगे।

इससे पहले राज्यसभा में कृषि विधेयकों के पास होने के बाद अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से इन विधेयकों को अपनी मंजूरी न देने की अपील की। सुखबीर ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि वह कृिषि विधेयकों पर हस्ताक्षर न करके किसानों व मजदूरों के बचाव में आएं और विधेयकों को पुनर्विचार के लिए दोबारा संसद को भेजें, जिससे जल्दबाजी में लिए गए फैसले राष्ट्र की मानसिकता पर स्थायी निशान न छोड़ें और किसानों व मजदूरों के दीर्घकालिक महत्वपूर्ण हितों पर गहरा घाव पहुंचाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.