Paytm के संस्थापक ने Google पर लगाया आरोप! कहा- अपने पेमेंट बिजनेस को बढ़ाने के लिए किया ऐसा काम
Paytm को Google प्ले स्टोर से हटाए जानें पर पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने गूगल पर अपने पेमेंट बिजनेस को बढ़ाने के लिए एकाधिकार का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, शर्मा ने कहा कि उनकी कंपनी ने कुछ भी गलत नहीं किया. उन्होंने पेटीएम को 30 करोड़ से अधिक ग्राहकों को भरोसा दिया कि उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने दावा किया कि गूगल ने नोटिस देने से पहले पेटीएम के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की. बता दें कि गूगल के पेमेंट ऐप गूगल पे (Google Pay) और पेटीएम (Paytm) के बीच कड़ी टक्कर है.
गूगल ने बताई थी ये वहज
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए देश के 97% स्मार्टफोन इकोसिस्टम पर गूगल का नियंत्रण है. गूगल पर भारत के कानून लागू नहीं होते हैं, यह अपनी ही नीति चलाता है. Google का हेडक्वार्टर अमेरिका के माउंटेन व्यू में है. उन्होंने कहा कि पेटीएम में चीन का अलीबाबा ग्रुप सबसे बड़ा निवेशक है. शर्मा ने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर भारत पर जोर दे रही है और उसे देखना चाहिए कि किसी विदेशी कंपनी के हाथों घरेलू कारोबार प्रभावित न हो.