बठिंडा के किला रोड में विदेश में पढ़ाई का खर्च उठाने की शर्त पर शादी का झांसा दिया, 7.98 लाख की जालसाजी कर फरार
-वीजा रद्द होने के बाद शादी करने से मुकरी युवती वही दिए पैसे भी देने से कर दिया इंकार वर्चुअल मोबाइल रिचार्ज करवाने के नाम पर दो लोगों ने मारी 22.75 लाख की ठगी, केस दर्ज
बठिंडा. एक युवती ने विदेश में पढ़ाई करने का खर्चा उठाने की शर्त पर विवाह का प्रस्ताव रखा जिसे युवक ने मंजूर कर सात लाख 98 हजार 500 रुपए की फीस बर दी। मामले में लड़की का वीजा रद्द हो गया लेकिन उसने दी गई फीस की राशि युवक को वापिस करने से मना कर दिया। इसके बाद युवक ने थाना कोतवाली पुलिस के पास लिखित शिकायत देकर युवती के खिलाफ धोखाधड़ी व आपराधिक मामले की धाराओं के तहत केस दर्ज करवा दिया।
कोतवाली पुलिस के पास लखविंदर सिंह वासी किला रोड बठिंडा ने शिकायत दर्ज करवाई कि कोठे अमरपुरा में रहने वाली कंवलप्रीत कौर ने उसके साथ शादी की बात चलाई। इसमें लड़की की माता गुरमीत कौर ने लड़की के साथ मिलकर उन्हें प्रस्ताव दिया कि लड़की विदेश में पढ़ना चाहती है इसके लिए आईलेट्स करवाने से लेकर विदेश में पढ़ाई करने का करीब सात लाख 98 हजार रुपए का खर्चा आएगा। अगर लखविंदर सिंह उक्त खर्च वहन कर ले तो वह लड़की का शादी उसके साथ करने को तैयार है।
यही नहीं इसमें कहा गया कि स्ट्डी के बाद लड़की विदेश में पीआर हासिल कर लेंगी व लखविंदर सिह को भी अपने साथ लेकर चली जाएगी। इसमें लखविंदर सिंह ने तय सौदे के अनुसार राशि लड़की के खाते में जमा करवा दी। लड़की ने विदेश में कालेज में अप्लाई भी किया लेकिन तकनीकि कारणों से उसका वीजा रद्द कर दिया गया। इसके बाद लड़की व उसके परिजनों ने शादी करने से बी इंकार कर दिया वही कालेज की तरफ से रिफंड की गई सात लाख 98 हजार 500 रुपए की राशि व आईलेट्स खर्च की राशि उन्हें वापिस देने से इंकार कर दिया। इसके बाद प्रभावित व्यक्ति ने एसएसपी बठिंडा के पास जालसाजी की लिखित शिकायत दी जिसमें ईओ विंग की तरफ से लगाए गए आरोपों को सही पाया जाने पर लड़की कंवलप्रीत कौर व उसकी माता गुरमीत कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
वर्चुअल मोबाइल रिचार्ज करवाने के नाम पर दो लोगों ने मारी 22.75 लाख की ठगी, केस दर्ज
सिविल लाइन पुलिस ने माडल टाउन वासी एक व्यक्ति से वर्चुअल मोबाइल रिचार्ज व ई-टापअप के नाम पर 22 लाख 75 हजार रुपए की जालसाजी करने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस को दी शिकायत नें सन्नी सिंगला वासी माडल टाउन ने बताया कि वह मोबाइल से विभिन्न मदों जिसमें बिजली के बिल, डीस रिचार्ज, आनलाइन ट्रांसफर व अन्य किसी भी तरह के रिचार्ज व ई-टापअप का काम करता है इसमें कंपनी के पैकेज की खरीद कर उसे आगे बेचा जाता था। इस बाबत उन्होंने रजनीश कुमार और प्रमोद कुमार वासी पटना बिहार के साथ समझौता किया। इसमें एक साल पहले उक्त लोगों ने उससे वर्चुअल मोबाइल रिचार्ज व ई-टोपअप की खरीद की लेकिन इसमें 22 लाख 75 हजार रुपए की खरीद के बावजूद उन्हें बनती राशि प्रदान नहीं की गई बल्कि बार-बार समझौता कर मामले को आगे बढ़ाते रहे। अब जब भी उक्त लोगों से राशि देने की बात की जाती है तो वह टालमटोल करने लगते हैं। मामले में शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाने के बाद जांच शुरू कर दी गई लेकिन अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।