सुपरकॉप पंजाब के पूर्व डीजीपी सैनी की अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

आइएएस के बेटे के अपहरण व हत्या मामले में पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला लेगा।

चंडीगढ़। आइएएस के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण और हत्या के मामले में पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज मंगलवार को सुनवाई होगी। सैनी की याचिका पर जस्टिस अशोक भान, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी और जस्टिस एमआर शाह की पीठ सुनवाई करेगी।

मामले में फरार चल रहे सुमेध सिंह सैनी की अग्रिम जमानत याचिका हाई कोर्ट ने पिछले सप्ताह खारिज कर दी थी। वहीं, मोहाली कोर्ट ने एक सितंबर को सैनी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के बाद पिछले सप्ताह सैनी की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किए थे। पंजाब पुलिस की कई टीमें सैनी की तलाश में पंजाब व चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली व हिमाचल प्रदेश में छापामारी कर रही हैैं, परंतु अब तक वह पुलिस के हाथ नहीं आए।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने पिछले सप्ताह ही सुप्रीम कोर्ट में केविएट याचिका दायर कर दी थी। इस याचिका में सैनी को किसी भी प्रकार की राहत देने से पहले सुप्रीम कोर्ट से पंजाब सरकार का पक्ष भी सुनने की मांग की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.