पंजाब में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, कोरोना के 2631 नए मामले, बच्चे भी हो रहे संक्रमित

School Reopening Guideline पंजाब में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में शिक्षा मंत्री ने फैसला लिया है कि राज्य में अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना अपने चरम की ओर बढ़ने के साथ ही इसकी जद में बच्चे भी आने लगे हैं। शनिवार को जालंधर में 12 और खन्ना में दो बच्चे इसकी चपेट में आए। यही नहीं, जालंधर में एक गर्भवती महिला भी पॉजिटिव पाई गई है। शनिवार को राज्य में 2631 लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही 81 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। राहत की बात यह है कि एक ही दिन में 2077 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं। इस तरह राज्य में कुल 77,183 संक्रमितों में से 55,385 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

पंजाब सरकार की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो अब भी 82 लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। 521 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं। शनिवार को लुधियाना में 435, जालंधर में 313, मोहाली में 307, अमृतसर में 292, पटियाला में 253, होशियारपुर में 125 और गुरदासपुर में 123 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह लुधियाना में 13, जालंधर में 11 और अमृतसर तथा गुरदासपुर में नौ-नौ लोगों की मौत भी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.