कोरोना देश में:स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया रिकवरी के बाद का प्रोटोकॉल- रोज योगासन, प्राणायाम, मेडिटेशन और दिन में एक बार वॉक करें; अब तक देश में 47.58 लाख केस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए कहा- उतनी ही स्पीड में चलें, जितनी आपको जरूरी लगे देश में शनिवार को 1 हजाार 111 लोगों ने दम तोड़ा, अब तक 78 हजार 647 मरीजों की जान जा चुकी है
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए गाइडलाइन (प्रोटोकॉल) जारी की हैं। इसमें कहा गया है कि रोज योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन करें। सुबह या शाम वॉक भी जरूर करें, उतनी ही स्पीड में चलें, जितनी आपको जरूरी लगे। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 47 लाख 58 हजार 581 हो गई है। शनिवार को 94 हजार 406 मरीज मिले थे। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।
कोरोना से ठीक होने के बाद का प्रोटोकॉल
व्यक्तिगत स्तर पर
- साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, मास्क लगाएं और हेंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करें
- पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी पिएं और आयुष डॉक्टरों की सलाह से इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष दवाएं लें।
- स्वास्थ्य साथ दे तो घर का काम करें। ऑफिस का काम धीरे-धीरे शुरू कर सकते हैं।
- डॉक्टर की सलाह से ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें। ऐसा भोजन लें, जो आसानी से पच जाए। खाने में पोषक तत्वों को शामिल करें।
- पर्याप्त नींद लें, सिगरेट-शराब से बचें।
- कोरोना के लिए बताई गई दवाएं लें। घर पर ही टेम्परेचर, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज चैक करते रहें।
- अगर सूखी खांसी आ रही है तो नमक के पानी से गरारे करें। गर्म पानी की भाप भी ले सकते हैं। डॉक्टर की सलाह से कफ सिरप ले सकते हैं.
- तेज बुखार, सांस फूलने, ऑक्सीजन लेवल कम होने, सीने में दर्द के संकेतों पर ध्यान दें।
#WATCH Delhi: People perform yoga at the ITBP-run Sardar Patel Covid Care Centre and Hospital at Radha Soami Beas in Chhatarpur: Indo-Tibetan Border Police (ITBP) pic.twitter.com/daiQ0icdF1
— ANI (@ANI) September 13, 2020
सामुदायिक स्तर पर
- कोरोना से ठीक हुए लोग अपने दोस्तों और परिवार को पॉजिटिविटी की कहानियां सुनाएं, ताकि लोगों के मन से महामारी को लेकर भ्रम दूर हो।
- रिकवरी और पुनर्वास के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप, सामाजिक संगठनों और क्वालिफाइड प्रोफेशनल्स की मदद ले सकते हैं।
कोरोना अपडेट्स
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, शनिवार को 94 हजार 372 केस सामने आए। वहीं, 1 हजार 114 लोगों की जान गई। इसके साथ देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 47 लाख 54 हजार 357 हो गई है। इनमें से 9 लाख 73 हजार 372 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, 37 लाख 2 हजार 596 मरीज ठीक हो गए हैं। देश में अब तक 78 हजार 586 मरीजों की मौत हो चुकी है।
- इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, शनिवार को देश में 10 लाख 71 हजार 702 सैंपल की जांच की गई। वहीं, अब तक 5 करोड़ 62 लाख 60 हजार 928 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
- केजरीवाल सरकार ने निर्देश दिया है कि दिल्ली में निजी अस्पताल और नर्सिंग होम में 80% आईसीयू बेड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने होंगे।
- दिल्ली के राधास्वामी सत्संग व्यास के सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और हॉस्पिटल में अभी 1 हजार 386 कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है। अब तक 2 हजार 454 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस सेंटर में अब तक 3 हजार 921 लोगों को भर्ती किया गया है।