क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ 2 कराेड़ की ठगी:भज्जी ने शिकायत में कहा; 2015 में दोस्त के कहने पर व्यापारी जी महेश काे चार कराेड़ रुपए उधार दिए थे

जी महेश पर आरोप; बार-बार कहने के बावजूद पैसा नहीं लाैटाया काराेबारी ने 25-25 लाख के आठ चेक दिए थे, पहला चेक बाउंस होने पर भज्जी ने शिकायत की

क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ दाे कराेड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। हरभजन ने चेन्नई के बिजनेसमैन जी महेश के खिलाफ सिटी पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 2015 में एक दोस्त के कहने पर उन्हाेंने जी महेश को चार करोड़ रुपए उधार दिए थे। आरोप है कि जी महेश ने बार-बार कहने के बावजूद पैसा नहीं लाैटाया।

दबाव डालने पर 2 कराेड़ रुपए का भुगतान करने के बाद काराेबारी ने 25-25 लाख के आठ चेक दिए थे। बैंक में पहला चेक बाउंस हाेने के बाद हरभजन ने शिकायत दी। हरभजन की शिकायत पर जांच की जा रही है। जी महेश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मद्रास हाईकोर्ट की शरण ली है। उसका कहना है कि वह सारा भुगतान कर चुका है।

रियल इस्टेट में लगाने के लिए मांगे थे चार कराेड़.
पुलिस काे दी शिकायत में भज्जी ने कहा कि आराेपी ने रियल इस्टेट के बिजनेस में लगाने के लिए चार कराेड़ रुपए उधार मांगे थे। उन्हाेंने पहले एक कराेड़ और फिर तीन कराेड़ रुपए का चेक इस शर्त पर दिया था कि इसका भुगतान एक साल के भीतर कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.