बठिंडा में प्रसिद्ध डॉ. वितुल कुमार गुप्ता के ससुर सहित दो लोगों की कोरोना से मौत, अब तक 67 लोगों ने गवााई जान
बठिंडा. शुक्रवार को भी दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इसमें बठिंडा के किशोरी राम अस्पताल बठिंडा के संचालक व सीनियर डॉ. वितुल कुमार गुप्ता के ससुर की शुक्रवार दोपहर बाद मौत हो गई है। करीब 13 दिन पहले वह कोरोना पाजिटिव हुए थे, जिन्हें पहले उपचार के लिए लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद दो दिन पहले ही उन्हें बठिंडा के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया था। शनिवार को 14 दिन का समय पूरा होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी, लेकिन शुक्रवार दोपहर को अचानक उनकी तयबीत बिगड़ी और उन्हें आखिरी सांस ली। इसके बाद उनके शव का अंतिम संस्कार देर शाम को स्थानीय रामबाग में समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी की टीम द्वारा किया गया। इसी तरह बठिंडा के सिरकी बाजार में रहने वाले 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने भी कोरोन से मौत हो गई।
तीन दिन पहले बुखार के बाद छाती जाम की शिकायत रही तो उन्होंने सामन्य वायरल सोचकर डाक्टर से दवा ली लेकिन कुछ समय बाद उन्हें सास लेने में दिक्कत होने लगी तो परिजनों ने कोरोना की आशंका के चलते उनका टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव निकला। इसके बाद परिजनो ने उन्हें लुधियाना के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में जिले में यह नौंवी व सितंबर माह में 31वीं मौत है। जिले में अब तक 67 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। मृतकों में अधिकतर लोग 55 साल से ऊपर के है, जबकि तीन नौजवान लोगों की भी मौत ही है। अगस्त व सितंबर माह में सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। वही कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद भी 3500 से ऊपर पहुंच गई है।