नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल और खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ शनिवार रात को हुई। इन आतंकियों के निशाने पर पंजाब में कई हिंदू नेता थे। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान भूपिंदर सिंह उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह निवासी रायकोट लुधियाना के तौर पर हुई है।
पकड़े जाने से कुछ दिन पहले दोनों आतंकियों ने रायकोट में एक पानी की टंकी और तहसील दफ्तर में केसरी झंडा लहराया था। इसके बाद दोनों दिल्ली रवाना हो गए थे। उनके पास से जो मोबाइल मिले हैं, उसमें एसवाईएल (सतुलज-यमुना लिंक) की तस्वीरें और वीडियो मिली हैं, जोकि पाकिस्तान भेजी गई हैं, ताकि इस प्रोजेक्ट पर खलल डाला जा सके।
दोनों आतंकियों के खिलाफ पंजाब में कई केस दर्ज हैं। दिल्ली के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (स्पेशल सेल) संजीव कुमार यादव ने बताया कि इनके पास से 7 पिस्टल और 45 गोलियां और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी टारगेट किलिंग के लिए हथियार लेने को दिल्ली पहुंचे थे और बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
कुछ महीनों से खालिस्तान समर्थक आतंकी गतिविधियां तेज
कुछ महीनों से खालिस्तान समर्थक आतंकियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। जुलाई में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने खालिस्तान की मांग के लिए एक कनाडाई पोर्टल लॉन्च किया था। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था। इससे पहले जुलाई में ही सरकार ने एसएफजे से जुड़ी 40 वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगाया था। केंद्र ने पिछले साल एसएफजे को “राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों’ के कारण प्रतिबंधित संगठन घोषित किया था।
पाक में हरमीत पीएचडी के मरने के बाद यूके बैठे धन्ना सिंह ने केएलएफ की संभाली कमान
पाकिस्तान में केएलएफ चीफ हरमीत पीएचडी के मारे जाने के बाद अब इंग्लैंड में बैठे आतंकी धन्ना सिंह ने इसकी कमान संभाल ली है और यह आतंकी मॉड्यूल उसी ने पंजाब में हिंदू नेताओं की टारगेट किलिंग के लिए तैयार किया था। क्योंकि हरमीत पीएचडी की मौत के बाद धन्ना सिंह आईएसआई की नजर में अपना कद बढ़ाना चाहता है।
उसने बैल्जियम में बैठे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी जगदीश भूरा की मदद से मॉड्यूल तैयार किया, जिसने यूपी के अपने कनेक्शन की मार्फत यह हथियार दिल्ली में इन आतंकियों को डिलिवर करवाए थे। ये आतंकी दिल्ली में हथियार लेने गए थे, लेकिन उन्हें दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया।
दुबई में वधावा सिंह बब्बर से मिला था दिलावर
गिरफ्तार आतंकी भूपिंदर सिंह उर्फ दिलावर सिंह 2005 में काम की तलाश में दुबई गया था। 2007 में यह वापस लौट आया। 2016 में यह फिर से एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर बनकर दुबई चला गया। यहीं पर इसकी मुलाकात बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चीफ वधावा सिंह बब्बर से हुई और वह उनकी तरफ से पंजाब के लुधियाना में तैयार किए आतंकी मॉड्यूल से जुड़कर उन्हें फंडिंग में मदद करने लगा। 2017 में मोहाली काउंटर इंटेलीजेंस ने लुधियाना से इस मॉड्यूल से जुड़े हरविंदर सिंह, अमृतपाल कौर, रणदीप सिंह व जरनैल सिंह को पकड़ लिया था।
नाभा जेल में फेसबुक के जरिए आईएसआई और केजेडएफ के संपर्क में आया
भूपिंदर उर्फ दिलावर को जनवरी 2019 से जुलाई तक नाभा जेल में रखा गया। यहां फेसबुक ग्रुप पाकिस्तान जिंदाबाद से जुड़ गया। इस आईडी के जरिए यह आईएसआई के संपर्क में आया। जिन्होंने उसे इंग्लैंड से ऑपरेट कर रहे खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के धन्ना सिंह से जोड़ा।