चंडीगढ़। विधायकों व मंत्रियों के साथ लंबी मंत्रणा के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को राज्य में लाॅकडाउन खत्म करने का फैसला लिया है। रविवार को लाॅकडाउन जारी रहेगा। इसके साथ ही रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। होटल एंड रेस्टोरेंट को लाॅकडाउन से बाहर कर दिया गया है। होटल व रेस्टोरेंट शनिवार और रविवार को भी रात नौ बजे तक खुलेंगे। नौ बजे के बाद होम डिलीवरी को लेकर गृह विभाग मंगलवार को नए दिशानिर्देश जारी करेगा।
राज्य में होटल-रेस्टोरेंट रविवार को भी खुलेंगे, रात 9.30 बजे से लेकर संबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा
वहीं, अब दुकानें रोजाना नौ बजे तक खुलेंगे। रात को 9.30 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। अभी शाम को 6.30 बजे दुकानें बंद हो रही थीं। इसकी अवधि में ढाई घंटे की वृद्धि की गई है। वीकेंड लाॅकडाउन को लेकर न सिर्फ व्यापारियों बल्कि कांग्रेस के विधायकों में भी खासा रोष था। शनिवार और सोमवार को दो चरणों में मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों के साथ की गई समीक्षा बैठक के उपरांत यह फैसला लिया गया है।
रविवार को लाॅकडाउन जारी रखने के पीछे पंजाब सरकार का तर्क है। रविवार को राज्य में शादी और अंतिम रस्म क्रिया (भोग) के कार्यक्रम होते है। लाॅकडाउन के कारण इन कार्यक्रमों में लोगों की संख्या सीमित रहती है। अगर लाॅकडाउन को खत्म कर दिया गया तो इसमें लोगों की उपस्थिति बढ़ जाएगी। जिससे निपटना पंजाब सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती हो जाएगा। पंजाब में कोरोना लगभग अपने पीक पर पहुंच गया है। राज्य में रोजाना औसत 1500-1600 केस रोजाना आ रहे है।
बैठक के दौरान विधायकों ने मुद्दा उठाया कि दुकानदारों को पावर काॅम की तरफ से पिछले साल की तुलना में औसत बिजली का बिल भेजा जा रहा है। लाॅक डाउन के दौरान दुकानें बंद रही थीं। इस पर मुख्यमंत्री ने पावर काॅम को निर्देश दिए हैं कि औसत बिजली के बिल दुकानदारों से न लिए जाए। उनका जो वास्तविक रीडिंग है, उसी अनुपात में बिल लिया जाए। वर्चुअल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. केके तलवारने समूह सावधानियों के साथ यह छूटें देने की सलाह दी है। डॉ. तलवार को कोविड संबंधी राज्य सरकार के माहिर ग्रुप के प्रमुख हैं।
कैप्टन ने इस मौके पर पॉजिटिव आने वाले निर्माण क्षेत्र के कामगारों के लिए या जिनके नजदीकी परिवार भी पॉजिटिव हैं और क्वारंटीन किये गए हैं, के लिए 1500 रुपये के नकद मुआवजे का ऐलान भी किया। उन्होंने कांग्रेस विधायकों को कहा कि वह पॉजिटिव आए गरीब मरीजों को खाने के पैकेट मुफ्त बांटने में सक्रिय भूमिका निभाएं जिससे घरेलू एकांतवास दौरान कम-से-कम 7-10 दिन के लिए उनके पास भरपूर मात्रा में राशन हो।