चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपनी एक तिहाई पोस्टों को खत्म कर दिया है। यह फैसला मई और जुलाई में की गई बोर्ड की बैठकों में लिया गया था। बोर्ड ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने एक तिहाई पोस्टों को खत्म करने की पुष्टि की है।
शिक्षा मंत्री बोले, इन पोस्टों की अब जरूरत नहीं, ये वैसे भी खाली ही पड़ीं थीं
बोर्ड में प्रबंधकीय, अकादमिक, प्रकाशन और अन्य फुटकल विभाग में 33 तरह के पद हैं। सबसे बड़ी मार तीसरे और चौथे दर्जे पर पड़ी है जिनकी रेगुलर पोस्टें लगभग खत्म कर दी गई हैं। यह काम अब आउटसोर्स किए जा रहे हैं। बोर्ड में इस समय संयुक्त सचिव से लेकर नीचे तक 1338 पोस्टें हैं जिनमें से बोर्ड ने 292 पदों को खत्म कर दिया है। रीस्ट्रक्चरिंग के नाम पर खत्म की गई इन पोस्टों पर पिछले लंबे समय से भर्ती ही नहीं की जा रही थी और अब इनकी जरूरत नहीं कहकर बोर्ड ने इनको खत्म कर दिया है।
शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने कहा का बोर्ड का कम्प्युटरीकरण करने के बाद बहुत से ऐसे पदों को खत्म करने की जरूरत महसूस की जा रही थी जिन पर अब कोई काम नहीं बचा है। यह प्रोसेस पिछले दो साल से चल रहा है। ये पद पिछले लंबे समय से खाली पड़े हुए थे। अब बोर्ड की रीस्ट्रक्चरिंग की गई है और नई जरूरतों के अनुसार कर्मचारियों को रखा जाएगा।
जिन पदों को खत्म किया गया उनका विवरण इस प्रकार है
प्रबंधकीय विभाग
पद कुल पद कटौती
संयुक्त सचिव 3 2
उप सचिव 10 8
सहायक सचिव 23 11
डायरेक्टर कंप्यूटर 1 1 कांट्रेक्ट के आधार पर भरी जाएगी
सुपरिटेंडेंट 92 14
सीनियर सहायक 340 50
क्लर्क कम डाटा एंटरी 425 125
सुपरिटेंडेंट गेस्ट हाउस 1 1
पीए ग्रेड-1 6 1
स्टेनोग्राफर सी. 16 9
स्टेनोग्राफर जू. 16 16
सीनियर मैनेजर 2 1
जिला मैनेजर 21 8
स्वीपर 10 10
दफ्तरी 32 24
हेल्पर 184 114
माली 6 6
इसी तरह अकादमिक, प्रकाशन विभाग में भी पोस्टों को खत्म कर दिया गया है।