वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने 15 करोड़ रुपए की लागत के साथ होने वाले विकास कार्यों की शुरूआत की
नगर निगम संभावित चुनाव से पहले शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़कों की मरम्मत करवाने के साथ प्रीमिक्स डालने के काम में लाई गई तेजी। अक्तूबर 2020 में नगर निगम चुनाव करवाना प्रस्तावित है।
बठिंडा. वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने रविवार को बठिंडा शहर में होने वाले नए और चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके बादल ने स्पष्ट किया कि बठिंडा शहर के विकास के लिए कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान बादल ने शहर के विकास कामों के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनने वाली अलग-अलग सड़कों पर प्रीमिक्स डालने की शुरुआत करवाई। उन्होंने कहा कि सभी शहर की सड़कों की रिपेयर करवाकर इनमें प्रीमिक्स का काम जल्द करवाया जाएगा।
इस मौके बादल ने कहा कि 20 मिलिमीटर मोटा बेहतर क्वालिटी वाला प्रीमिकस कारपेट माल गोदाम से किला रोड, अग्रवाल गली और साथ लगती गली, किला रोड से प्रमुख बाजार रोड, हीरा चौक गली, पी. एस.पी.सी.एल से पुराना थाना और लिंक गलियों, पुराना थाना से गुरूद्वारा साहिब रोड, बेहारीवाली गली, मिनी सचिवालय रोड, गुरुद्वारा छज्जू सिंह रोड, जंगीर फ़ौजी वाली गली, सर्विस रोड मुलतानियां रोड, आर.ओ.बी., मैन मुलतानिया रोड, आवा बस्ती गली नंबर 1, 2, 3 सर्विस रोड, भगवान बाल्मीकि चौक से आई.टी.आई फ्लाईओवर, माता रानी गली श्री हनुमान चौक से कोर्ट रोड, मैहना चौक से किला रोड, नीटा स्ट्रीट, केतकी गली, किला रोड से लांग लाइफ मैडीकल दुकान, पीआरटीसी रोड और पूजावाला मोहल्ला आदि सड़कों की रिपेयर करके इनमें प्रीमिक्स डाला जाएगा।
वित्त मंत्री स. बादल ने बताया कि अजीत रोड जी.टी. रोड से रिंग रोड, झुज्जार सिंह नगर, 100 फुटी आर.डी. चौक से बीबीवाला चौक तक, ग्रीन एवन्यू सभी गलियों, भागू रोड की गली नंबर 10 से 15 और 18, सिवल स्टेशन क्षेत्र की गलियां, एच.पी पेट्रोल पंपों के बिल्कुल सामने पार्किंग, माडल टाऊन, फेस-1, भागू रोड से सर्विस गली, जीटी रोड से सिविल में डाकघर चौक आदि क्षेत्रों पर सड़कों का नवीनीकरण करवा कर प्रीमिक्स बिछाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी नगर, अमरपुरा बस्ती, संगूआना चौक से नरूआणा रोड, बीड़ रोड, मुलतानिया रोड, लाल सिंह बस्ती मुख्य सड़क, सिल्वर सीटी कालोनी मुख्य सड़क का दाहिना हाथ लिंक, मति दास नगर मुख्य सड़क और लिंक गलियों, करनैल नगर की सभी गलियों, गुरू रामदास नगर की सभी गलियों, हरबंस नगर से बाबा दीप सिंह नगर आदि की सड़कों पर 20 मिलिमीटर मोटाई वाला प्रीमिक्स कारपेट बिछा कर सड़कें का फिर से नवीनीकरन किया जाएगा।
इस मौके उनके साथ अरुण वधावन, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन के.के. अग्रवाल, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन जगरूप गिल, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मोहन लाल झूम्बा, अशोक प्रधान, पवन मानी, टहल सिंह संधू, राज नंबरदार, अनिल भोला, सन्दीप गोयल वार्ड नंबर 24, कमलेश मेहरा एम.सी., जस्सा सिंह एम.सी. और बलराज पक्का आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।