Bihar Assembly Election: नीतीश कुमार से 10 दिनों में दूसरी बार मिले मांझी, सीट शेयरिंग पर 19 को होगी बात

Bihar Assembly Election 2020: हम प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कुछ दिनों पहले ही महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल होने का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद बिहार में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है.

0 1,000,153

पटना. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Elections) से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से नजदीकियां लगातार बढ़ रही हैं. इस कड़ी में मांझी ने शनिवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एनडीए (NDA) में शामिल होने के बाद पहली बार मुलाकात की.

करीब डेढ़ घन्टे तक जीतन राम मांझी सीएम आवास पर डटे रहे. मिली जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के दौरान वहां पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और जेडीयू के सांसंद ललन सिंह भी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मेरे ऊपर एहसान हैं: मांझी

दोनों ही नेताओं में विधानसभा चुनाव में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. इस दौरान सीटों पर भी बातें हुई. जीतन राम मांझी की हम पार्टी ने कुछ दिनों पहले ही महागठबंधन से अलग होकर जदयू के साथ गठबंधन का ऐलान किया था. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू के साथ गठबंधन के निर्णय को लेकर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मेरे ऊपर एहसान हैं, उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनाया. कुछ कारणों के चलते हम दोनों के बीच गलतफमियां हो गई थीं इसलिए हमलोग अलग हो गए थे, लेकिन अब फिर से साथ आ गये हैं. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के मसले पर एनडीए सहयोगी दलों के साथ 19 सितंबर से बातचीत होगी.
सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में कोई उठापटक नहीं
शनिवार की शाम मुख्यमंत्री आवास नीतीश कुमार से मिलकर से मिलने के बाद न्यूज 18 से खास बातचीत में जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी एनडीए में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार से यह मुलाकात उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास निलंबित कामों को पूरा कराने के लिए थी. जीतन राम माझी ने कहा कि उन्होंने अपनी सुरक्षा का मसला भी सीएम के सामने उठाया है जिस पर उन्हें डीजीपी से बात करने को कहा गया है. मांझी ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में कोई उठापटक नहीं है.
पप्पू यादव बोले- मीरा कुमार, चिराग या जीतन राम मांझी बनें बिहार का CM कैंडिडेट, मैं दूंगा समर्थन
जमुई. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बिहार में एक बार फिर से दलित सीएम का राग अलापा है. बिहार विधानसभा 2020 में सीएम का चेहरा के बारे में बताते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि इस बार सीएम (Bihar CM) कोई दलित बने जिसके लिए वो चाहे जीतन राम मांझी हो या फिर मीरा कुमार (Meira Kumar) या फिर चिराग पासवान दलित सीएम के नाम पर जन अधिकार पार्टी और वो खुद हर तरफ से उनका समर्थन रहेगा.

जमुई में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पप्पू ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार दलित विरोधी राजनीति करते हैं.  30 साल बनाम 3 साल का नारा देते हुए पप्पू यादव ने लोगों से अपील किया कि वो एक बार उन्हें मौका दें ताकि वह बिहार की सूरत बदल सकें. बिहार के विकास में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावना और कृषि आधारित रोजगार को बढ़ावा देने की बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो शिक्षक चाहे जो हो वित्त रहित शिक्षक भी 3 महीने के अंदर नियमित होंगे.

महागठबंधन के बारे में बताते हुए पप्पू यादव ने कहा कि फिलहाल महागठबंधन अब नहीं है एक ही पार्टी का सबकुछ चलना कोई गठबंधन नहीं कहा जाता उसी तरह अब एनडीए भी नही रहा. पप्पू यादव ने कहा कि अगर चिराग पासवान ढुलमुल रवैया छोड़कर अपना स्टैंड क्लियर करते हैं और सीएम पद के लिए सामने आते हैं और फिर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व अगर राहुल गांधी संभालते हैं तो जन अधिकार पार्टी उनके साथ खुलकर हर तरफ से रहेगी.

30 साल बनाम 3 साल का नारा देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि 15 साल लालू प्रसाद यादव का परिवार और 15 साल नीतीश कुमार बिहार में शासन कर चुके हैं. इन 30 साल में बिहार बहुत पीछे चला गया है, बिहार के लोगों से पप्पू यादव ने अपील है कि वो उन्हें इस बार 3 साल का मौका दें वे बिहार को बदल कर रख देंगे. कोरोना को लेकर पप्पू यादव ने सरकार पर गलत जांच रिपोर्ट का आंकड़ा पेश करने का आरोप लगाया.पूर्व सांसद ने जमुई शहर में अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पप्पू ने कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले भर से आए सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं को विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ अपनी भागीदारी निश्चित करने का निर्देश दिया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.