बठिंडा. शहर में लूटपाट के इरादे से अज्ञात लोगों ने स्वर्गीय गंगाराम वाली गली में दिल को दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। इस दौरान घर में अकेली 85 साल की बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर घर में साजों सामान चोरी कर लिया। अज्ञात लुटेरे घर से कितना सामान लेकर गए है इसकी जांच की जा रही है लेकिन इस घटना ने पूरे शहर में दहश्त का माहौल पैदा कर दिया। वही पुलिस के आला अधिकारी डाग स्कावंड को साथ लेकर मौके पर पहुंचे व घर में विभिन्न चीजों से फिंगर प्रीट हासिल कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना में हैरानी वाली बात यह है कि शहर की सबसे व्यस्त गली में स्थित व्यापारी विजय कुमार घर से जाते समय बाहर का दरवाजा बंद कर गए लेकिन लुटेरे छत्त के रास्ते अंदर दाखिल हुए व आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
घटना दोपहर के समय की लगती है जबकि परिजनों को मामले की जानकारी सांय उस समय लगी जब वह दुकान से घर लौटे व मां को वाशरूम के पास खून से लथपथ पड़ा देखा। उन्हें इस बात को समझते देर नहीं लगी कि लूटेरों ने शहर की सबसे सुरक्षित गली को निशाना बनाते हुए घर में खूब लूटपाट की ओर यहां तक कि वृद्ध महिला की हत्या कर फरार होने में सफल हो गए। जानकारी अनुसार सी.आई.ए. स्टाफ के मात्र 100 गज की दूरी पर गंगा राम वाली गली जो सब से सुरक्षित मानी जाती है क्योंकि इस गली में लोगों की आवाजाई भी लगातार रहती है। लूटेरो ने इस गली में विजय कुमार जोकि अलमारियों की दुकान चलाते है के घर को निशाना बनाया। जानकारी अनुसार घर में अकेली 85 वर्षीय वृद्ध महिला मोहन देवी थी जबकि उसके बहु, बेटी व पोत्रा दुकान पर गए हुए थे। घटना का पता सायं 5 बजे उस समय चला जब घर के लोग चाय पीने के लिए घर आए तो देखा कि वृद्धा की लाश एक तरफ पड़ी थी जबकि घर का सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर डी.एस.पी. गुरजीत सिंह रोमाना, कोतवाली प्रभारी दविन्द्र सिंह, सी.आई.ए -2 के प्रभारी तरजिन्द्र सिंह के साथ फिंगर प्रिंट व डॉग स्कुऐड स्टाफ भी पहुंचा। घटना दोपहर 2 बजे से लेकर 5 बजे के बीच की है क्योंकि 2 बजे खाना खाकर सभी लोग कुछ ही दूरी पर दुकान है वहां गए थे। घटना को लेकर मोहल्ले में दहशत का महौल बना हुआ है लोगों का कहना है कि सी.आई.ए. स्टाफ नजदीक होने व गली में चहल पहल होने के चलते इसे सबसे सुरक्षित माना जाता था। घर के पास दो मंदिर भी है जहां भक्तों का तांता लगा रहता है बावजूद इसके लूटेरे घटना को अंजाम देने में सफल कैसे हो गए। बहरहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है जबकि मृतका के बेटे विजय कुमार व पोत्रा तरुण कुमार सभी वहां पहुंचे ओर उन्होंने पुलिस को जानकारी देनी शुरू की। अभी तक यह नहीं पता चला कि लूटेरे घर से कितनी नगदी व सोना लूटकर चले गए। बहरहाल पुलिस गली में लगे सी.सी.टी.वी कैमरे खंगालने में जुटी है और डी.एस.पी. रोमाना का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
उसके बेटे विजय कुमार ने बताया उनका किला गेट के पास अलमारियों का काम है पत्नी सरोज और वह दुकान में बैठते हैं। पत्नी दोपहर 12:30 खाना लेकर दुकान में आई थी और उसके बाद 4:30 बजे जब घर पहुंची कि गेट खोलकर ताला खोलकर अंदर गई तो जमीन पर माता मोहनी देवी की लाश पड़ी थी और सारा सामान बिखरा हुआ बढ़ा दो मेन गेट में ताला लगा कर जाते हैं लेकिन आज छत वाला दरवाजा खुला हुआ था ऐसा लगता है कि अज्ञात व्यक्ति छत के रास्ते से आया। फिलहाल पुलिस को शक है कि किसी जान पहचान वाले ने इस वारदात को अंजाम दिया है क्योंकि उसे पता था कि घर के अगले गेट ताला लगा है व ऊपरी गेट खुला है। ऊपरी गेट भी अक्सर बंद रखा जाता है लेकिन आज वह खुला रहा व इसे किसने खुला छोड़ा इसे लेकर भी जांच की जा रही है। वही लुटेरे सामान्य तौर पर हत्या की वारदात को दिन में अंजाम नहीं देते हैं। इसमें जान पहचान वाले व्यक्ति को डर रहा होगा कि बुजुर्ग महिला ने उसे घर में सेधमारी करते देख लिया है व इसकी जानकारी वह परिजनों को दे सकती है इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई फिलहाल पुलिस की अलग-अलग टीमें इस मैटर को ट्रेस करने में लगी है। फोटो सहित-बीटीडी-13,14-बठिंडा में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या की गई।