चंडीगढ़ । पंजाब में कोरोना महामारी अपने ‘पीक’ पर नजर आ रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा रोज तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही इसका संक्रमण भी लगातार फैल रहा है और लोगों को चपेट में ले रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से 59 लोगों की मौत हो गई। इस इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1664 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 1531 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए।
सबसे ज्यादा लुधियाना में 18 लोगों ने दम तोड़ा, कपूरथला में भी एक ही दिन में नौ लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 18 मौतें लुधियाना में दर्ज हुई हैं। सेहत विभाग के लिए सबसे बड़ी चिंता कपूरथला ने बढ़ाई है। यहां 24 घंटे में 50 लोग संक्रमित पाए गए लेकिन यहां मरने वालों का आंकड़ा नौ था। इसी तरह अमृतसर, जालंधर और पटियाला में भी पांच-पांच लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। इसी बीच राज्य में वीरवार को कुल 1531 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जालंधर में वीरवार को सबसे ज्यादा 230 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अमृतसर में 168, लुधियाना में 152, मोहाली में 130 और बठिंडा में 107 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 58,315 पर पहुंच गया है।
आरडीडीएल में रोजाना होंगे एक हजार कोविड टेस्ट
जालंधर स्थित रीजनल डिसीज डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी (आरडीडीएल) में अगले सप्ताह से कोविड टेस्ट करने की क्षमता बढ़ जाएगी। पहले यहां पर केवल 150 से 175 सैंपलों की जांच की जाती थी, लेकिन राज्य सरकार की ओर से लैब में ऑटोमैटिक उपकरण स्थापित करवा देने से यहां रोजाना एक हजार सैंपल की जांच की जा सकेगी। लैब की प्रभारी डॉ. गोमती महाजन ने इसकी पुष्टि की है।
कोरोना मीटर
- कुल केस/24 घंटे में- 58,316/1531
- कुल सक्रिय केस/24 घंटे में- 15,381/-59
- कुल स्वस्थ हुए/24घंटे में-41271/1529
- कुल मृत्यु/24 घंटे में- 1,664/59
- कुल टेस्ट/24 घंटे में- 1121016/19,104
वीरवार को लुधियाना जिले में 196 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए। इसमें लुधियाना के 152 और अन्य जिलों व राज्यों से संबंधित 44 पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 22 लोगों की मौत हुई। इसमें 18 लुधियाना से संबंधित और 4 दूसरे जिलों व राज्यों से संबंधित हैं। सितंबर के तीन दिनों में ही 60 लोग दम तोड़ चुके हैं। वीरवार को 141 मरीज डिस्चार्ज हुए।
इस तरह से इन तीन दिनों में 670 मरीज रिकवर भी हुए हैं। सितंबर के तीन दिनों में जिले से संबंधित 610 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में कुल 87 वेंटिलेटर हैं। जिनमें से 32 वेंटिलेटर भरे हुए हैं। वहीं, एचबीएमएस मोबाइल एप्लीकेशन के मुताबिक आईसीयू बेड विद वेंटिलेटर 174 हैं। जिसमें से 145 भरे हुए और 29 खाली हैं। पिछले 15 दिनों की बात की जाए तो जिले से संबंधित 191 लोगों की मौत हो चुकी है।
लेकिन 3988 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। यानि कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों में से 45.58 फीसदी रिकवरी सिर्फ इन्हीं 15 दिनों में हुई है। वहीं, पिछले 15 दिनों में जिले के 3770 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले से संबंधित अब तक 11310 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिसमें से 2101 एक्टिव केस हैं। 8749 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, 461 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य जिलों व राज्यों से संबंधित 1163 लोगों की रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आ चुकी है। 176 एक्टिव केस हैं और 109 की मौत हो चुकी है।
शहर में दवा की दुकानें अब 24 घंटे खुल सकेंगी
सेहत विभाग ने दवा दुकानों को 24 घंटे खुलने की अनुमति दी है। गृह मंत्रालय के अनलॉक 4.0 में गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इसे देखते हुए सेहत महकमे ये स्पष्ट किया है कि राज्य में 30 सितंबर तक लागू की गई रोक अस्पतालों, लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर और कैमिस्ट शॉप्स पर लागू नहीं होंगी। इन्हें हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे खुलने की अनुमति होगी।
19 हेल्थ वर्कर चपेट में: 19 हेल्थ केयर वर्करों और 2 गर्भवतियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। फ्लू कॉर्नर के 87 मरीज, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क के 40 मरीज और ओपीडी के 72 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वीरवार को 115 रैपिड रिस्पाॅन्स टीमों ने 472 मरीजों की स्क्रीनिंग की।
रैपिड एंटी जैन पर 2716 सैंपल्स की जांच
रैपिड एंटी जैन जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। इससे मरीज को 3-4 दिन तक इंतजार करना नहीं पड़ रहा और तुरंत रिपोर्ट मिल रही है। वीरवार को जिले में 2716 सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजैन पर की गई, जोकि अब तक की सबसे ज्यादा है। वहीं, कुल 3567 सैंपल्स लिए गए। इसमें 836 आरटी-पीसीआर पर और 15 ट्रूनेट पर लिए गए। आरटी-पीसीआर सैंपल में शहरी इलाकों में 625 और गांव में 211 सैंपल्स लिए गए। जिले में अब तक कुल 125956 सैंपल्स लिए जा चुके हैं। 124589 की रिपोर्ट हासिल हो चुकी है। 112512 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 1307 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है।
हेपेटाइटिस सी पॉजिटिव मरीज ने भी दम तोड़ा
पहली बार हेपेटाइटिस सी मरीज की भी मौत हुई है। ग्यासपुरा के राम चरन यादव (58), बाजरा के निर्मल सिंह (73), खन्ना के धीरज लांबा (57), माछीवाड़ा के सुबोध कुमार (28), हरगोबिंद नगर से शांति देवी (72), विवेक धाम कॉलोनी से गुलशन कुमार (44), गुरु अर्जन देव नगर से अमरजीत सिंह (63), हैबोवाल से सुभाष चंद्र(55), चीमा चौक से राज कुमारी (65), समराला से हेमंत कुमार (53), न्यू शिवपुरी से संतोख सिंह (89), सिविल लाइंस से पूर्णिमा सोनी (56), बीआरएस नगर से रमिंदर कौर (70), ढंडारी से छेदी लाल (62), जैपुरा से सुमेश कुमार (48), गुरु राम दास नगर से दर्शन देव (50), एसबीएस नगर धांधरा रोड से चरनजीत कौर (58), कोहाड़ा से अमरजीत सिंह(57) की मौत हुई। बाकी मौतें दूसरे राज्यों-जिलों से संबंधित हैं।