सुशांत की मौत का मामला:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीमें रिया चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर पहुंचीं, ड्रग्स मामले में तलाशी ली जा रही है

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सुशांत सिंह की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन के एंगल से जांच कर रहा है एनसीबी ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, इन्होंने रिया, शोविक और मिरांडा से कनेक्शन की बात कबूली है

0 1,000,201

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ड्रग कनेक्शन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीमें शुक्रवार सुबह रिया चक्रवर्ती के घर पहुंचीं। बताया जा रहा कि उनके घर की तलाशी ली जा रही है। उधर, सुशांत के मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में जैद विलात्रा समेत अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, इन्होंने रिया, शोविक और मिरांडा से कनेक्शन की बात कबूली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी की 2 टीमें सुबह 6:30 बजे रिया के घर पहुंची थीं। जांच एजेंसी के अफसर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि ड्रग्स मामले में यह जांच चल रही है।

एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की है।
एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की है।

ड्रग्स मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी

  • एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन के मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को जैद विलात्रा को कोर्ट में पेश किया गया था। एनसीबी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन 9 दिन की रिमांड मिली। जैद को एक सितंबर को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था।
  • एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में अब्दुल बासित परिहार को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों को मुताबिक, बासित और जैद का संबंध रिया के सहयोगी सैमुअल मिरांडा से भी रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पूछताछ में रिया और उनके भाई शोविक का नाम लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.