बठिंडा में पुलिस कंट्रोल रुम में तैनात एएसआई सहित दो लोगों की कोरोना पोजटिव होने के बाद मौत

-जिले में कोरोना से संक्रिमत 32 नए मामले आए सामने, अधिकतर मामले रामा मंडी, एम्स व कैंट क्षेत्र से संबंधित

0 990,141

बठिंडा. जिले में मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रुम में तैनात एक एएसआई सहित दो लोगों की कोरोना पोजटिव रिपोर्ट आने के बाद मौत हो गई। वही जिले में अब तक 37 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वही जिले में विभिन्न स्थानों में 32 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसमें अधिकतर मामले रामा मंडी, एम्स व कैंट क्षेत्र से संबंधित है।

जानकारी अनुसार पंजाब पुलिस के 188 नंबर कंट्रोल रुम में ड्यूटी दे रहे पंजाब पुलिस के एएसआई बलदेव सिंह गली नंबर 11-3 मति दास नगर बठिंडा में रह रहे थे। 54 साल के बलदेव सिंह को 31 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत हुई तो उन्हें टेस्ट के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में लेकर जाया गया। वहां जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पोजटिव निकली व उन्हें होम आइसोलेट किया गया था।

मंगलवार की सुबह उन्होंने चाय पी व कुछ समय बाद उनकी हालत एकदम बिगड़ने लगी व जब तक परिजन कुछ समझ पाते उनकी मौत हो गई। इसी तरह भुच्चो कला वासी 72 साल के मास्टर हेमराज की दो दिन पहले तबीयत खराब हुई। इस दौरान उन्हें तेज बुखार के साथ छाती में इफेक्शन थी व खाना व सूघने की समस्या के चलते उन्हें आदेश अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया। उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया जो पोजटिव निकलने के बाद उन्हें फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया गया जहां आज सुबह हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की टीम शव लेने के लिए फरीदकोट पहुंची वही शव भुच्चो कलां में लाकर संस्था द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।

वही जिले में विभिन्न स्थानों में कोरोना के 32 नए पोजटिव केस सामने आए है। इसमें एम्स में चार केस, कैंट में चार केस, रामा मंडी में 13 केस, स्पेशल जेल में दो, सिंगो में तीन, सिरकी बाजार में एक, सब्जी मंडी शाप नंबर 21 में एक, अजीत रोड गली नंबर 8 में एक, पीआईसी जिंदा में एक, बंगा एक, श्याम पैलेस में एक कोरोना संक्रमित केस सामने आया है।

कोरोना से ठीक हुई महिला ने कोरोना पीड़ित के लिए किया रक्तदान

समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा एक कोरोना पीड़ित मरीज के लिए रक्त का प्रबंध करवाया गया। संस्था के वालंटियर जनेश जैन ने बताया कि कोरोना पीड़ित मरीज शेर सिंह के उपचार हेतु रक्त की जरूरत पड़ने पर संस्था के वालंटियर डिंपल बांसल की धर्मपत्नी सवी बांसल जो कोरोना से ठीक हुई थी ने तुरंत ब्लड बैंक पहुंच कर अपना बी-पोजटिव रक्तदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.