नई दिल्ली. सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल (IPL 2020) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को छोड़कर भारत वापस लौट आए हैं. उनके लौटने पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके लौटने का पारिवारिक कारण बताया था. मगर टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने कुछ और ही कारण बताया.
इसी बीच रैना ने मंगलवार को ट्वीट करके पंजाब पुलिस से अपील की है. उन्होंने कहा कि पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ, वह भयानक से भी परे था. मेरे अंकल की उसी समय मौत हो गई थी. मेरी बुआ और मेरे कजिन को भी गंभीर चोटें आई थी. दुर्भाग्य से जिंदगी से संघर्ष करते हुए बीती रात को मेरे कजिन ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. मेरी बुआ अभी भी गंभीर हालत में हैं और वह वेंटिलेटर पर हैं.
13 दिन बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आए हमलावर, के भाई ने लगाई गुहार, इलाज में मदद करे सरकार
रैना के फूफा अशोक कुमार की सोमवार को तेरहवीं हुई। अशोक कुमार के भाई शामलाल का कहना है कि इस वारदात ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। परिवार में अशोक ही कमाने वाला था। दोनों बेटे भी बुरी तरह घायल हैं। अस्पताल का उपचार बहुत महंगा है। परिवार कठिन दौर से गुजर रहा है और इतना खर्च नहीं उठा पाएगा।
उन्होंने सरकार से अस्पताल के खर्च में मदद की अपील की। इससे पहले रैना की फुफेरी बहन कोमल ने रैना परिवार से मदद मांगी थी। जिसके बाद से ही रैना परिवार भी विचलित है। सुरेश रैना के बड़े भाई दिनेश रैना ने भी 24 अगस्त को पंजाब सरकार से मदद की गुहार भी लगाई थी।
घटनाक्रम-
-19 अगस्त की रात को हुआ था हमला : 19 अगस्त की रात को अज्ञात लुटेरों ने सो रहे परिवार पर हमला कर किया था। जिसमें सुरेश रैना के फूफा की मौत हो गई थी और चार लाग घायल हो गए थे।
– पुलिस ने जताया था काला कच्छा गिरोह पर शक : पुलिस ने उस समय काला कच्छा गिरोह पर शक जताया था। हिमाचल से सटे क्षेत्रों में अलर्ट भी जारी किया और एसआइटी का गठन किया गया परंतु पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं।
” पुलिस जांच में जुटी है। हर एंगल को खंगाला जा रहा है। हमलावर बेशक दूर हों लेकिन पुलिस से बचेंगे नहीं।
– गुलनीत खुराना, एसएसपी पठानकोट।