बठिंडा के 20 वर्षीय नौजवान की 7 माह पहले खराब हुई टूटी हड्डी को किया ठीक

-फोर्टिस अस्पताल में सात महीने पहले खराब हुई टूटी हड्डी का सफल इलाज हुआ

0 989,272

बठिंडा. फोर्टिस अस्पताल मोहाली के हड्डियों के माहिर डाक्टरों की मेहनत से बठिंडा के एक मरीज की सात महीने पहले खराब हुई टूटी हड्डी का सफल इलाज हो गया है। बठिंडा के रहने वाले अमृतपाल नामक इस 20 वर्षीय नौजवान की 10 महीने पहले टांग की हड्डी टूट गई थी। शुरू में उसका ठीक इलाज न होने के कारण इस हड्डी में इनफेक्शन हो गई थी।
फोर्टिस अस्पताल के हड्डियों तथा ज्वाइंटस डिपार्टमेंट के सीनियर डाक्टर संदीप गुप्ता ने बताया कि टूटी हड्डी का सही इलाज न होने के कारण जख्म खराब हो गया था तथा इसमें पस (पीक) पड़ गई थी।
उन्होंने बताया कि जब यह मरीज उनके पास आया तो वह व्हील चेयर पर था तथा हड्डी खराब होने के कारण इसमें 10 सेंटीमीटर का अंतर आ चुका था। उन्होंने बताया कि आप्रेशन दौरान मरीज की हड्डी का खराब हुआ हिस्सा काटकर इसको विशेष तौर पर बने सामग्री से भरा गया तथा इसका जख्म ठीक किया गया। डाक्टर गुप्ता ने बताया कि मरीज ने अब वॉकर की सहायता से चलना शुरू कर दिया है तथा उसका हड्डी का दर्द बिल्कुल ठीक हो गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मनसूई विधि द्वारा हड्डी को जोड़ा गया है तथा मरीज की हड्डी 0.5 मिली. मीटर से 1 मिलीमीटर प्रति दिन के हिसाब से भर रही है तथा जल्द ही यह अंतर (गेप) पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि फोर्टिस अस्पताल मोहाली के पास ऐसे इलाज के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.