बठिंडा में महिला एयर इंडिया में थी फार्मासिस्ट साथ में कर रही थी मेडिकल स्टोर में भी जाब, धोखाधड़ी पर किया केस दर्ज
सेहत विभाग के पास महिला के रिश्तेदार ने ही दर्ज करवाई थी शिकायत, जांच के बाद हुआ मामले का खुलासा तो पुलिस के पास दर्ज करवाई गई धोखाधड़ी की शिकायत।
बठिंडा। शहर की जनता नगर की रहने वाली युवती ने दो जगहों पर एक साथ काम कर सेहत विभाग की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की, जबकि विभाग को एक ही जगह पर काम करने का एफिडेवट दिया। आरोपित युवती के एक रिश्तेदार की शिकायत पर सेहत विभाग ने जब पूरे मामले की जांच पड़ताल की, तो लगाएं गए आरोप सही पाएं गए। इसके चलते मामले की जांच करने वाले ड्ग इंस्पेक्टर ने अपनी रिपोर्ट बनाकर सेहत विभाग व पुलिस प्रशासन को भेज दी। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर आरोपित युवती पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित युवती की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सेहत विभाग के ड्रग इस्पेक्टर शीशन कुमार मित्तल के मुताबिक करीब एक साल पहले आरोपित युवती शिखा निवासी जनता नगर बठिंडा के एक रिश्तेदार ने सेहत विभाग के पास शिकायत की थी। आरोपित युवती शिखा ने फर्मासिस्ट की डिप्लोमा किया हुआ, जिसे सेहत विभाग का तरफ से लाइसेंस भी जारी किया हुआ है। उसी लाइसेंस के आधार पर शिखा एयर इंडिया में बतौर फार्मासिस्ट काम कर रही है, जबकि उसके साथ ही वह तलवंडी साबो के गांव बहमण कौर सिंह वाला में स्थित गुरु नानक मेडिकल स्टोर पर काम कर रही है, जबकि विभाग के नियमों के मुताबिक एक ही समस पर दो जगहों पर काम नहीं कर सकती है। जांच अधिकारी शीशन मित्तल ने बताया कि शिकायत की जांच करने पर जब एयर इंडिया कंपनी से शिखा के नौकरी करने संबंधी दस्तावेज मांगेे गए, तो उन्हें पेश कर दिए, जबकि मेडिकल स्टोर पर पूछताछ की गई, तो वहां पर शिखा काम कर रही थी, जबकि विभाग को दिए गए एफिडेवट के मुताबिक वह सिर्फ एक ही जगह पर काम कर सकती थी। ऐसा कर आरोपित युवती ने विभाग के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर कर शिकायत को आधार बनाते हुए आरोपित युवती पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।