बड़े पैमाने पर अनदेखी
चार धाम राजमार्ग परियोजना में 12000 करोड़ रुपये से ज्यादा की अनुमानित लागत से चार पवित्र हिंदू तीर्थ स्थलों बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों का 900 किलोमीटर चौड़ा किए जाने की योजना है. परियोजना के तहत सड़कों को 10 मीटर से 24 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा. न्यूज़ 18 ने इस प्रोजेक्ट में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त हाई पावर कमेटी प्रमुख रवि चोपड़ा से खास बातचीत की. उनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर अनदेखी की गई. उन्होंने कहा, ‘जब हम इस इलाके के दौरे पर थे, तो हमने देखा कि NH-125 टनकपुर से पिथौरागढ़ तक और NH-58 कर्णप्रयाग और हेलंग बहुत सारी जगहों पर ढलान नीचे चली गई है. डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर जिले के दौरे पर हमारे साथ थे. उन्होंने कहा कि वो खुद इस बात से भी नाखुश थे क्योंकि जंगलों को नुकसान पहुंचा है.’
मलबा भी ठीक से नहीं हटाया जा रहा है
समिति के अध्यक्ष ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), राष्ट्रीय राजमार्ग और आधारभूत ढांचा विकास निगम लिमिटेड और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) बहुत ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपना काम कर रहे हैं. ‘उन्होंने खतरनाक पर्वतीय ढालों की पहचान करने, परियोजना के तहत मलबा हटाने की उपयुक्त व्यवस्था के बाद पहाड़ को काटे जाने, फुटपाथ बनाने और सड़क के किनारे पौधे लगाने के हमारे सुझावों की अनदेखी की है. पर्वतीय ढाल पर चट्टानों को काटने का काम गैर जिम्मेदाराना तरीके से किया जा रहा है, मलबा नीचे जंगल, खेत और मकानों पर गिर रहा है.’
हर तरफ नुकसान
चोपड़ा ने आगे कहा, ‘ रोड बनाने के दौरान भले ही नियम ये कहें कि आप किसी भी मलबे या मलबे को नदी में नहीं फेंक सकते, लेकिन बहुत बार ऐसा किया जाता है. कई जीव जो नदी के तल पर रहते हैं या पानी के साथ बहते हैं, जिनमें ऑटोट्रॉफ़ शामिल हैं, वे वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को परिवर्तित करते हैं और ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं.लेकिन इऩ सबकी अनदेखी हुई.’