पंजाब में कोरोना से 41 और मरीजों की मौत, संक्रमण के मामले 50 हजार के पार

Coronavirus In Punjab: राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 50,848 हो गए. लुधियाना में 17 मौतें हुई हैं, 10 मौतें पटियाला में, तीन मौतें जालंधर में, दो-दो मौतें अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर और मोगा में हुई.

चंडीगढ़. पंजाब में कोरोना वायरस (coronavirus) से 41 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर शनिवार को 1,348 हो गई, जबकि संक्रमण के 1,474 नए मामले सामने आने से राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 50,848 हो गए. एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन में कहा गया कि लुधियाना में 17 मौतें हुई हैं, 10 मौतें पटियाला में, तीन मौतें जालंधर में, दो-दो मौतें अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर और मोगा में हुई. इसमें कहा गया है कि फरीदकोट, फजिल्का और मोहाली में एक-एक मरीजों की मौत हो गई.

किन शहरों में कितने मामले
लुधियाना में कोविड-19 के 272 मामले, पटियाला में 145, मोहाली में 137, अमृतसर में 114, फरीदकोट में 119 और पठानकोट में 81 नये मामले सामने आये हैं. संक्रमण से उबरने के बाद कुल 1,083 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक कोविड-19 के 34,091 मरीज ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 15,409 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

एक दिन में सबसे ज्यादा केस

बता दें कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 78,761 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई. सप्ताहभर पहले ही संक्रमितों की संख्या 30 लाख से अधिक हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. मंत्रालय ने बताया कि रविवार तक कोविड-19 के 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं. सुबह आठ बजे तक केआंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35,42,733 हो गई और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 63,498 पर पहुंच गई. आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 948 मरीजों की मौत हो गई.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.