सुशांत केस में नया दावा:खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा- सुशांत के गले पर सुई के निशान थे, पैर भी टूटा हुआ था

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाले शख्स ने दावा किया है कि रिया बॉडी के पास 25 मिनट तक रुकी थीं

0 1,000,259

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ढाई महीने का वक्त बीत चुका है। यह आत्महत्या है या मर्डर? यह गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई 9 दिन से जांच कर रही है।

इस बीच शनिवार सुबह अभिनेता की यूएस बेस्ड बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाला एक शख्स सुशांत के गले पर निशान और उनका पैर टूटे होने का दावा कर रहा है। श्वेता ने ट्वीट किया- ‘हे भगवान। उन्होंने मेरे भाई के साथ क्या किया? प्लीज उन्हें गिरफ्तार करो।’

सुशांत के गले पर सुई जैसे निशान थे?
श्वेता ने जो वीडियो शेयर किया है, वह न्यूज नेशन की खबर का हिस्सा है। इसमें खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाला व्यक्ति कह रहा है, “हमको इतना ही मालूम था कि यह मर्डर है। गले पर सुई जैसे 15-20 निशान थे। जैसे उन्हें सुइयां चुभोई गई हों। उनके गले पर टेप चिपका हुआ था। मैंने उन्हें एम्बुलेंस के अंदर ले गया था। श्मशान घाट तक ले गया था। उनकी टांग टूटी हुई थी। जब उनकी बॉडी कूपर हॉस्पिटल आई तो उनका पैर मुड़ा हुआ था।”

रिया चक्रवर्ती ने मांगी थी माफी
इस कर्मचारी ने बताया, ‘रिया चक्रवर्ती जब आई थीं तो उनके साथ दो आदमी थे। एक लंबे बाल वाला आदमी था। उसने मुझसे पूछा था कि बॉडी दिखा सकते हो क्या? मैंने बॉडी दिखाई थी, तब उन्होंने माफी मांगी थी। और भी कुछ बोल रही थीं। लेकिन तब मुझे बाहर भेज दिया था। 25 मिनट तक वो अंदर थीं और माफी मांग रही थीं। बड़े-बड़े डॉक्टर भी बोल रहे थे कि यह मर्डर है। ये फांसी (सुसाइड) नहीं है।”

सुशांत की बॉडी पीली पड़ गई थी
इस कर्मचारी ने बताया कि सुशांत की बॉडी पीली पड़ चुकी थी। हम बॉडी देखकर पहचान लेते हैं। फांसी की बॉडी कभी पीली नहीं पड़ेगी। सीने और पैर के ऊपर पीले निशान थे। दोनों तलवों पर भी सुई चुभाने जैसे 3-4 निशान थे।” कूपर हॉस्पिटल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत की वजह सुसाइड बताई गई थी। जबकि उनकी बॉडी पर किसी भी तरह के निशान से इनकार किया गया। विसरा रिपोर्ट में भी यही कहा गया था कि सुशांत की मौत फांसी के बाद दम घुटने से हुई है।

गले पर लिगेचर मार्क की बात सामने आ चुकी
पिछले दिनों एक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई थी, जिनकी कॉपी दैनिक भास्कर के पास मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक- सुशांत के गले पर 33 सेमी लंबा ‘लिगेचर मार्क था। बोलचाल की भाषा में ‘गहरा निशान’ कहते हैं। आमतौर पर ये ‘यू’ शेप में होता है। जो बताता है कि गले पर रस्सी या ऐसी ही किसी चीज से भारी दबाव पड़ा। इसके बाद सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने सवाल खड़े किए। सिंह ने कहा था, ‘जिन बातों का मौत के वक्त जिक्र किया गया था, उनकी डिटेल ऑटोप्सी रिपोर्ट में क्यों नहीं है? ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत का वक्त तक नहीं बताया गया। आखिर, ऐसा क्यों किया गया?

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच कर रही है एम्स की टीम
एम्स ने सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच के लिए पांच एक्सपर्ट्स का पैनल बनाया है। सीबीआई ने रिपोर्ट पर एम्स से राय देने को कहा था। एम्स के फॉरेंसिंक हेड डॉ. सुधीर गुप्ता इस टीम को लीड कर रहे हैं।

सुशांत की मौत का मामला:पूर्व कुक का खुलासा, रिया चक्रवर्ती सुशांत सर की अच्छे से देखभाल नहीं करती थीं, उन्हें बहनों से भी मिलने नहीं देती थीं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। हाल ही में सुशांत के घर में कुक का काम कर चुके अशोक ने भी रिया की आलोचना की है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के घर में 2016 से सितंबर 2019 तक कुक रह चुके अशोक ने कहा है कि रिया सुशांत की अच्छे से देखभाल नहीं करती थीं। सुशांत को उनकी बहनों से भी मिलने नहीं दिया जाता था। जब बहनें सुशांत से मिलने उनके घर आती थीं तो रिया सुशांत का फोन उठाकर उन्हें कह देती थीं कि सुशांत बिजी हैं और वह उनसे नहीं मिल पाएंगे।

रिया के कहने पर नौकरी गई

अशोक ने आगे यह भी बताया कि उन्हें नौकरी से भी रिया के कहने पर निकाला गया था। पिछले साल जब सुशांत और रिया यूरोप वेकेशन से लौटे थे तो अशोक को हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने कह दिया था कि आपकी जॉब अब जा चुकी है।

सुशांत की मेंटल कंडीशन को लेकर सवाल किए जाने पर अशोक ने कहा कि सुशांत बीमार रहने लगे थे। या तो वो सोते रहते थे या फिर बेड पर पड़े रहते थे। उनकी जिंदगी पिल्स पर ही टिक गई थी। अशोक ने कहा कि अगर वह एक्टर के घर में काम करते रहते तो इस बात की कोशिश जरूर करते कि वह उन्हें एक्टिव रख सकें। सुशांत कोई एक्सरसाइज या वर्कआउट करें ताकि उनकी सेहत में सुधार हो सके।

रिया ने कई लोगों को हटाया, सर ने कभी ऐसा नहीं किया

इससे पहले सुशांत की लाइफ पर रिया का कंट्रोल होने को लेकर अशोक ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था, ‘जब तक मैं था तब तक मुझे ऐसा नहीं लगा। फिर मुझे हटाने तक मुझे कोई शक नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद उनके एक बॉडीगार्ड और एक अकाउंटेंट को भी हटा दिया गया, तो हम तीनों ने इस बारे में बात की थी कि ऐसा क्या हुआ कि पुराने स्टाफ को हटाया जा रहा है।’ आगे उसने कहा, ‘सुशांत सर ने कभी किसी ओल्ड स्टाफ को नहीं हटाते थे। पहले भी लोग जाते थे, लेकिन वो अपनी मर्जी से छोड़कर जाते थे। उनकी जगह दूसरा स्टाफ आता था। लेकिन सर ने खुद किसी को कभी नहीं निकाला।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.