लखनऊ में डबल मर्डर:रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या, दोनों के शव रेलवे की पॉश कॉलोनी के घर में मिले, पुलिस कमिश्नर बोले- बेटी ने की हत्या

पुलिस कमिश्नर ने कहा- जांच कर रहे हैं कि घटना में कौन लोग शामिल हैं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वाूरदात के मामले में यूपी के सीएम याेगी से बात की

0 1,000,183

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की वीवीआईपी रेलवे कॉलोनी गौतमपल्ली में दिनदहाड़े भारतीय रेल सेवा के अफसर की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों का शव घर से बरामद किया गया है। इसके बाद से बेटी सदमे में है। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

रेलवे अफसर आरडी बाजपेई रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता है। घटना के समय वह कहां थे, इसको लेकर विरोधाभास है। ज्यादातर लोग उनके दिल्ली होने की बात कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके लखनऊ में होने की चर्चा कर रहे हैं। उनकी बेटी के बयान के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि बेटी ने ही इस हत्याकांड का अंजाम दिया है। वह कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार थी। बता दें कि पुलिस को शुरू से ही अधिकारी बाजपेई की बेटी पर ही इस वारदात को अंजाम देने का शक था क्योंकि वह (बेटी) एक शूटर है।

आरडी बाजपेई के घर के बाहर मौजूद पुलिस अधिकारी।
आरडी बाजपेई के घर के बाहर मौजूद पुलिस अधिकारी।

बिस्तर पर खून से सना मिला शव

गौतमपल्ली के विवेकानंद मार्ग के बंगला नम्बर नौ में रेलवे सेवा के अफसर राजेश दत्त बाजपेई का घर है। पुलिस को सूचना मिली कि घर में हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को आरडी बाजपेई की पत्नी मालती और 20 साल के बेटे शरद का शव विस्तर पर पड़ा मिला।

इस वारदात से बेटी सदमे में है। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बंगले के अंदर वाले कमरे में दोनों के शव मिले हैं। मौके पर डॉगस्क्वाड समेत फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। मौजूदा समय में आरडी बाजपेई दिल्ली में रेलवे के भर्ती बोर्ड में तैनात हैं। आरडी बाजपेई पूर्व में सीनियर डीसीएम के रूप में तैनात रहे हैं।

आरडी बाजपेई के घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी।
आरडी बाजपेई के घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.