बठिंडा में कोरोना संक्रमण से 28 साल के नौजवान सहित दो लोगों की मौत, मृतकों का तादाद 35 पहुंची

-पिछले दिन दिन में बठिंडा में 8 लोगों की कोरोना पोजटिव आने के बाद मौत हो चुकी, अधिकतर मरने वाले लोग 60 साल से ऊपर

0 990,099

बठिंडा. बठिंडा में लगातार तीसरे दिन दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत की खबर है। गत वीरवार व शुक्रवार को भी तीन-तीन मरीजों की कोरोना पोजटिव आने के बाद मौत हुई थी। इस तरह से जिले में अब तक 35 लोगों की मौत हुई है। बठिंडा में बाबा फरीद नगर में रहने वाले 28 साल के गुरविंदर सिंह की पिछले दिनों हालत गंभीर होने के बाद जांच के लिए सिविल अस्पताल लाया गया था जहां कोरोना रिपोर्ट पोजटिव आने व हालत गंभीर होने पर उन्हें दयानंद मेडिकल कालेज लुधियाना रैफर कर दिया गया। उन्हें लीवर में काफी इफ्केशन हो चुकी थी व लगातार हालत बिगड़ रही थी।

जहां आज शनिवार को उनकी मौत हो गई। इसी तरह दूसरे मामले में 46 साल की महिला सुमन रानी वासी मकान नंबर 358 कमला नेहरु कालोनी बठिंडा की मौत हुई है। गले में इफेक्शन, बुखार व शरीर टूटने की शिकायत के बाद परिजनों ने उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवा टेस्ट करवाया जहां वह कोरोना पोजटिव निकली व बाद में परिजनों की सहमती से उन्हें अमर अस्पताल मोहाली में दाखिल करवाया गया जहां शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई। वही समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी ने शनिवार को दो कोरोना पोजटिव शवों का संस्कार किया। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की टीम तहसीलदार सुखबीर बराड़ के साथ लुधियाना गई थी व वहां से मृतक युवक का शव बठिंडा लेकर आए।

बठिंडा में यह पहला मामला है जिसमें 28 साल के युवक की कोरोना के कारण मौत हुई है इससे पहले अजीत रोड वासी एक व्यापारी जिसकी उम्र 36 साल थी सबसे कम उम्र में कोरोना पोजटिव के कारण मौत हुई थी। इसके अलावा बठिंडा में कोरोना से मरने वाले अधिकतर लोग 60 साल से ऊपर है जबकि 45 से 60 साल के बीच 10 लोगों की मौत हुई है। वही जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना के सबसे पीक समय में सर्वाधिक सतर्कता बरते। इस दौरान बुजुर्ग लोगों के साथ बच्चों को बाहरी लोगों के संपर्क से बचाए वही बाहर काम करने वाले व्यक्ति भी घर जाकर स्वयं को सेनिटाइज कर, नहाने व कपड़े बदलकर ही बुजुर्ग व बच्चों के सामने जाए। वही मास्क का इस्तेमाल, सामाजिक दूरी व हाथों को धोने वाले नियमों का सख्ती से पालना करना जरुरी है। वही अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार, गले में इफेक्शन, शरीर में अकड़न जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो वह बिना किसी देरी के सेहत विभाग से संपर्क कर अपना कोरोना टेस्ट करवाएं। समय पर बीमारी का पता चलने पर इसे घातक होने से बचाने के सार्थक उपाय किए जा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.