Coronavirus In India: 6 महीने में बदल गया बहुत कुछ, अगर हैं ये लक्षण तो आप भी हो सकते हैं कोरोना संक्रमित
Covid 19: इस साल के शुरुआत से ही दुनिया के कई देशों में कोरोना की चपेट में आ गए. भारत में मार्च 2020 से कोरोना (Coronavirus In India)के मामलों में बढ़ोत्तरी शुरू हुई जो अब तक जारी है. एक ओर जहां दुनिया भऱ के देश वैक्सीन पर शोध कर रहे हैं तो वहीं कोरोना के लक्षणों पर भी शोध कार्य जारी है. आइए हम यहां जानते हैं कि आखिर बीते 6 महीने में क्या बदला और कोरोना के रोग को पहचानने में क्या नए शोध हुए .
Covid 19: इस साल के शुरुआत से ही दुनिया के कई देशों में कोरोना की चपेट में आए गए. भारत में मार्च 2020 से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी शुरू हुई जो अब तक जारी है. सरकार और जनता दोनों को कोरोना मामले के कर्व के फ्लैट होने का इंतजार है. इन 6 महीनों में बहुत कुछ बदल गया. कोरोना को पहचानने के लिए कई और लक्षण जुड़ गए तो वहीं लोग अब घर का खर्च चलाने के लिए पूरी सावधानी बरतते हुए बाहर निकलने लगे हैं. तो आइए हम यहां जानते हैं कि आखिर बीते 6 महीने में क्या बदला और कोरोना के रोग को पहचानने में क्या नए शोध हुए .
देश भर में कोरोना वायरस के 34 लाख से ज्यादा मामले हो गए हैं. महामारी के करीब 6 महीने से ज्यादा बीते चुके हैं और इस महामारी पर शोध कर रहे वैज्ञानिक अभी भी इसके नए-नए सिंपटम्स के बारे में खोज कर रहे हैं. भारत में मार्च से कोरोना के मामले आना शुरू हुए और अब 35 लाख के करीब मामले हो गए हैं. अब तक 61 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 26 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं.
कोरोना का संक्रमण हमारी बाडी के इम्यून सिस्टम पर हमला करता है. ये हमारे नर्वस सिस्टम पर असर डालता है जिससे कमजोरी, अकड़न,सिहरन शुरू होती है जिससे पैरालसिस का अटैक भी आ सकता है.कोरोना के चलते हमें इंससफलाइटिस हो सकता है. इसके साथ ही मस्तिष्क में खून के थक्के बनना और हमारी याद्दाश्त पर भी असर पड़ सकता है.
कोरोना पूरी तरह से सांस की बीमारी है. नए शोध में पता चला है कि यह हमारे मस्तिष्क में भी समस्या पैदा कर सकता है. शोध के अनुसार करोना के चलते न्यूरोलॉजिकल दिक्कतें भी हो सकती है. रेस्परटॉरी ड्रापलेट्स के सीधे संपर्क में आने से कफ और छीकने की समस्या हो सकती है. यह इस बात का सबूत है कि कोरोना हवा में भी हो सकता है. इसका मतलब है कि कोरोना छोटे एयरसोल्स में लंबे तक समय में हवा में रह सकता है. यह किसी सर्फेस को टच करने से भी हो सकता है. कोरोना के मुख्य लक्षणों में गले में खराश, थकान, शरीर में दर्द,कन्जेस्चन या बहती हुई नाक, डायरिया, स्वाद और सुगंध खो देना, दान जलन, मिचली शामिल है.