अंतिम चरण का ट्रायल पूरा होने से पहले कई देशों से संपर्क में चीनी दवा कंपनी
कैनसाइनो (CanSino) बायलॉजिक्स कॉर्पोरेशन कई देशों से वैक्सीन के त्वरित अप्रूवल (Instant Approval) को लेकर बातचीत कर रही है जिससे वैक्सीन बनते ही इसे वैश्विक स्तर पर पहुंचाया जा सके.
रूसी वैक्सीन की तरह ही इस पर भी आरोप लगा है कि इसे मंजूरी फेज-3 ट्रायल्स के नतीजों का इंतजार किए बिना ही दे दी गई है. इसलिए इसे वैज्ञानिक उपलब्धि के बजाय व्यावसायिक उपलब्धि ही माना जा रहा है. बीते 17 अगस्त को चीन की सरकार ने इस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. इस वैक्सीन प्रोजेक्ट का नाम Ad5-nCOV है.