पंजाब और गुजरात से पाकिस्तान ऐसे रच रहा है भारत के खिलाफ साजिश

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगातार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ रही है. लिहाजा अब उसने पंजाब और गुजरात का रास्ता चुना है. बीएसएफ आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चार महीनों में कई बार घुसपैठ की कोशिश की है.

नई दिल्ली. जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) में पाकिस्तान की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगातार घुसपैठ की कोशिश जारी है. लेकिन यहां सख्ती बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) पंजाब और गुजरात सीमा से घुसपैठ कराने की लगातार कोशिश कर रहा है. पिछले चार महीनों से इन इलाकों में घुसपैठ की चार कोशिशें हुई हैं लेकिन सीमा पर बीएसएफ की मुस्तैदी ने इस कोशिश को हर बार नाकाम कर दिया है.

पिछले चार महीनों के दौरान पाकिस्तान ने भारत में अशांति फैलाने की अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है. इसके लिए उसने पंजाब और गुजरात में भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा को चुना है. पाकिस्तान की तरफ से कोशिश अवैध ड्रोन भेजने की, नशीले पदार्थों के तस्करी और अपने नागरिकों की घुसपैठ कराने की है. पिछले चार महीनों में गुजरात और पंजाब से घुसपैठ की कोशिश में लगे जिन लोगों के पास से सामान की बरामदगी हुई है वो पाकिस्तान की इस रणनीति की ओर इशारा कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगातार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ रही है. लिहाजा अब उसने पंजाब और गुजरात का रास्ता चुना है. बीएसएफ आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चार महीनों में कई बार घुसपैठ की कोशिश की है. जानिए पाकिस्तान की नापाक कोशिश-

पहली बार अमृतसर सेक्टर से 26 अप्रैल को पाकिस्तानी नागरिक ने घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे तुरंत बीएसएफ ने मार गिराया.

> 28 जुलाई को गुरुदासपुर सेक्टर से दो से तीन पाकिस्तानी नागरिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से वो भाग खड़े हुए.

8 अगस्त को गुजरात के बारमेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक ने घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन उसे मार गिराया गया.

> जिसके बाद 21 अगस्त की रात 5 पाकिस्तानी नागरिकों ने फिरोजपुर से घुसने की कोशिश की जिन्हें मार गिराया गया.

खास बात ये है कि घुसपैठ की ये चारों कोशिश रात के वक्त की गई हैं. पाकिस्तान की ये कोशिश यह भी साबित करती है कि कश्मीर से लेकर गुजरात तक सीमा पार से हमेशा यही कोशिश की जा रही है जिन इलाके पर लोगों की नजर कम है वहां मौके का फायदा उठाकर अपनी साजिश को अंजाम दिया जा सके.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.