कश्मीर में एनकाउंटर:शोपियां में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया, एक को पकड़ा; 2 हफ्तों में अब तक 10 दहशतगर्द ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के किलोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आर्मी के जवानों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं, एक को पकड़ लिया है। यहां पिछले 2 हफ्तों में अब तक 10 दहशतगर्द मारे गए।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के किलोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आर्मी के जवानों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं, एक को पकड़ लिया है। यहां पिछले 2 हफ्तों में अब तक 10 दहशतगर्द मारे गए।
#UPDATE Two unidentified terrorists killed in an encounter with security forces in Kiloora area of Shopian district: Jammu and Kashmir Police https://t.co/7ubQzsCAPX
— ANI (@ANI) August 28, 2020
19 अगस्त को हुईं थी 2 मुठभेड़
दक्षिण कश्मीर के शोपियां में 19 अगस्त को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो मुठभेड़ हुई थीं। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया था। इसी दिन हंदवाड़ा के गनीपोरा में दो आतंकी मारे गए थे।
9 दिन पहले दो लश्कर कमांडर ढेर
इससे पहले, 17 और 18 अगस्त को बारामूला के करीरी इलाके में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान 3 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था। इनमें लश्कर के दो कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर और उस्मान शामिल हैं। हैदर बांदीपोरा हत्याओं का मुख्य साजिशकर्ता है। वह युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करता था। कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने बताया था कि विदेशी आतंकी उस्मान ने भाजपा नेता वसीम बारी, उसके पिता और भाई की हत्या की थी।