मैट्रिक स्कॉलरशिप के 63.91 करोड़ रुपये के घोटाले में फंसे पंजाब के मंत्री धर्मसोत की कोठी के बाहर धरना दे रहे आप नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

पटियाला के नाभा में मंत्री साधू सिंह धर्मसोत की कोठी के बाहर धरने दे रहे आप नेताओं को पुलिस ने उठाकर हिरासत में ले लिया है। आप नेता मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे।

चंडीगढ़/पटियाला। मैट्रिक स्कॉलरशिप के 63.91 करोड़ रुपये के घोटाले में फंसे हलका नाभा से कांग्रेस विधायक व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की कोठी के बाहर धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आप नेता धर्मसोत को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। पार्टी नेता वीरवार से यहां धरना दे रहे थे।

आप के वरिष्ठ नेता चेतन सिंह जोड़ेमाजरा ने कहा कि उनकी पार्टी ने निर्णय किया कि वह धर्मसोत का विरोध जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद विद्यार्थियों के वजीफे डकारने वाले मंत्री समेत अन्य आरोपितों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उनका कहना था कि जब तक मंत्री धर्मसोत को बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक वह लोग संघर्ष करते रहेंगे।

वरिष्ठ नेता जस्सी सोहियांवाला ने कहा कि धर्मसोत ने तो अपने हलके को भी नहीं छोड़ा। नगर कौंसिल में बड़े स्तर पर हेराफेरी हुई है जिसकी जांच होनी चाहिए। बरिंदर सिंह बिट्टूू का कहना था कि उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक धर्मसोत को मुख्यमंत्री घर में नहींं बैठाते। हालांकि पुलिस ने आज धरने पर बैठे नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सांपला बोले- घोटाले की हो सीबीआइ जांच, मंत्री धर्मसोत को करो बर्खास्त

Punjab Scholarship Scam: पूर्व केंद्रीय मंत्री सांपला बोले- घोटाले की हो सीबीआइ जांच, मंत्री धर्मसोत को करो बर्खास्त

पंजाब में एससी स्टूडेंट्स की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (Post Matric Scholarship Scam) में घोटाले से गरमाई राजनीति में भाजपा भी कूद गई है। पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने मामले की सीबीआइ जांच करने की मांग करने के साथ-साथ मंत्री धर्मसोत को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है।

वीरवार को जालंधर में पत्रकारों से बातचीत में सांपला ने कहा इसके लिए जिम्मेदार मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए और घोटाले में शामिल अधिकारी को निलंबित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। दैनिक जागरण द्वारा घोटाले का खुलासा करने के बाद सांपला ने कहा कि पंजाब के सामाजिक न्याय मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। अगर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह साधू सिंह धर्मसोत को मंत्री पद से नहीं हटाते तो माना जाएगा कि वह भी इस घोटाले में कहीं ना कहीं शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.