सहारनपुर: हिंदू देवी-देवताओं पर एक मुस्लिम महिला की तरफ से अश्लील टिप्पणी किए जाने की घटना पर देवबंदी उलेमा ने कड़ी निंदा की है. देवबंदी उलेमा मौलाना लुत्फुर रहमान सादिक कासमी ने प्रयागराज की रहने वाली महिला हीर खान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस्लाम कतई भी ऐसी चीजों की इजाजत नहीं देता है कि किसी के देवी-देवताओं या किसी के धार्मिक स्थलों के बारे में टिप्पणी की जाए.
मौलाना लुत्फुर रहमान सादिक कासमी ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं. इस्लाम कभी भी किसी के बारे में गलत कहने की इजाजत नहीं देता है. हीर खान ने हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक स्थलों के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था. हीर को प्रयागराज में खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था.
वहीं, देवबंद के बीजेपी नेता गजराज राणा ने कहा कि जिहादी मानसिकता रखने वाले को भारत में रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने का कि वो भारत सरकार से मांग करते हैं कि मुस्लिम महिला हीर खान को या तो तुरंत फांसी पर लटका दिया जाए या फिर किसी मुस्लिम देश में भेज दिया जाए, जहां पर इसकी मानसिकता ठीक हो जाए. ऐसी मानसिकता रखने वालों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है.
हिंदू देवी-देवताओं पर अश्लील टिप्पणी को लेकर अखाड़ा परिषद ने जताई नाराजगी, कहा- मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं
प्रयागराज: देश में 13 अखाड़ों के अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने हिंदू देवी-देवताओं पर एक मुस्लिम महिला की तरफ से अश्लील टिप्पणी किए जाने की घटना पर बृहस्पतिवार को नाराजगी जाहिर की. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि प्रयागराज की मुस्लिम महिला ने हिंदू देवी-देवताओं के लिए जिन अपशब्दों का प्रयोग किया है, वो असहनीय है. उन्होंने कहा कि, ”हम एक बार पुनः दोहराते हैं कि मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं हैं और वे बहुसंख्यक हो गए हैं.”
मीडिया को जारी किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा कि, ”इस समस्या का एक ही समाधान है और वो है समान नागरिक संहिता. इसके लागू होने से मुसलमान तीन-तीन शादियां नहीं कर सकेंगे और अपनी जनसंख्या नहीं बढ़ा सकेंगे.”
सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की आरोपी महिला सना उर्फ हीर को खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था. महिला ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था.