पंजाब में एक और मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा पॉजिटिव; 1616 नए केस, 36 की मौत, 474 गंभीर, अब तक 48,712 संक्रमित, 1289 मौतें, 32,263 मरीज ठीक हो चुके

होशियारपुर में क्वारेंटाइन वकील ने फंदा लगाया, तरनतारन में 3 विधायकों पर महामारी एक्ट में केस

वीरवार को सूबे में कोरोना के 1616 नए मरीज मिले और 36 की मौत हुई। अमृतसर में 6, संगरूर व लुधियाना में 5-5, पटियाला में 4, बठिंडा में 3, कपूरथला, पठानकाेट, फिरोजपुर और होशियारपुर में 2-2, मानसा, फाजिल्का, रोपड़, मोहाली और जालंधर में 1-1 मौत हुई। मृतकों की संख्या अब 1289 व 48,712 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 32,263 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उधर, स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सीएमओ पंजाब के अनुसार, अब तक 29 विधायक और मंत्री संक्रमित हो चुके हैं। सरकार के मुताबिक 425 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट व 49 वेंटिलेटर पर हैं। लुधियानों में संक्रमितों का आंकड़ा 10,144 व 351 मौतें हो चुकी हैं। उधर, होशियारपुर में घर में क्वारेंटाइन वकील ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। तरनतारन जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के बाहर 6 दिन धरने में शामिल आप के 3 विधायकों मनजीत सिंह बिलासपुर, कुलवंत सिंह पंडोरी और कुलतार सिंह संधवा समेत 45 वर्करों के खिलाफ पुलिस ने कोरोना महामारी फैलाने के आरोप में महामारी एक्ट में केस दर्ज किया है।

किस जिले में कितने केस

पठानकाेट 47, माेगा 16, संगरूर 64, अमृतसर 73, बठिंडा 70, नवांशहर 22, हाेशियारपुर 103, मुक्तसर 21, फतेहगढ़ 26, फरीदकोट 78, लुधियाना 350, गुरदासपुर 91, फिरोजपुर 48 , मानसा 16, फाजिल्का 2, रोपड़ 30, मोहाली 128, जालंधर 197, बरनाला 8, कपूरथला 37, पटियाला 181, तरनतारन 9

अमृतसर: 10 इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, 10 दिन 24 घंटे रहेगा कर्फ्यू

जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते जिला प्रशासन ने शहर के 10 इलाकों को अगले 10 दिन के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके चलते यहां 24 घंटे कर्फ्यू रहेगा। बिना वजह किसी को घर से बाहर निकलने की आज्ञा नहीं होगी। सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानें ही खुलेंगी। एडीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।
चंडीगढ़: पीजीआई में सितंबर से ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का ट्रायल

पुणे के भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज में वीरवार को ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन का डोज 3 और वॉलंटियर्स को दिया गया। इस वैक्सीन का फेज -2 क्लीनिकल ट्रायल बुधवार को शुरू हुआ। इस दौरान 2 लोगों को वैक्सीन का डोज दिया गया। उधर, चंडीगढ़ पीजीआई में सितंबर के पहले हफ्ते में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का परीक्षण शुरू होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.