नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें गिरने से घरेलू बाजार में फिर से एक बार सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार (Gold Spot Price) में गोल्ड की कीमतें 500 रुपये प्रति दस ग्राम से ज्यादा गिर गई है. वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों में 1,606 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट आई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन में भले ही देर लगे. लेकिन, इलाज को लेकर उम्मीद बन रही है. कई थैरेपी के अच्छे रिजल्ट देखने को मिले है. इसीलिए अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी आई है. उन्होंने बताया कि निवेशकों ने सोने में मुनाफावसूली इस हफ्ते भी जारी रखी है. हालांकि, अगले कुछ दिनों में फिर से एक हल्की तेजी की उम्मीद लगाई जा सकती है.
सोने की नई कीमतें (Gold Price on 25 August 2020)- HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 52,907 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इस दौरान कीमतों में 557 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. वहीं, मुंबई में 99.9 फीसदी वाले सोने के दाम गिरकर 51628.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं.