पंजाब में बच्चों को वर्दी के साथ मिलेंगे मास्क, 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेगी ड्रेस

पंजाब शिक्षा विभाग इस बार 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को सर्दियों की वर्दियां मुहैया करवाएगा। विभाग बच्चों को ड्रेस के साथ मास्क भी देगा।

पटियाला/चंडीगढ़। शिक्षा विभाग ने पंजाब के 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को सर्दियों की वर्दियां मुहैया करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग द्वारा दी जाने वाली वर्दियों और किताबों में अकसर हर साल देरी होती है, जिसके चलते विभाग ने इस बार वर्दियां देने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है। इसके तहत जिला के 82 हजार 663 स्टूडेंट्स को वर्दियां मिलेंगी। इनमें 32 हजार 46 लड़के और 50,617 लड़कियां शामिल हैंं।

विभाग ने जिला शिक्षा अफसर को करीब चार करोड़ 95 लाख फंड भी जारी कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी हिदायतों को पालन करते हुए वर्दियां बांटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत पहली से आठवीं क्लास में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को सरकार की ओर से मुफ्त वर्दियां दी जाती हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति से संबंधित सभी स्टूडेंट्स को मुफ्त वर्दियां मुहैया करवाई जाती हैं। इस बार विद्यार्थियों को वर्दियां का साइज देने के लिए स्कूल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि विद्यार्थियों के अभिभावक उनका साइज स्कूल को मुहैया करवाएंगे। इसके साथ ही अगर संभव हुआ तो स्टूडेंट्स को 2-2 मास्क भी मुहैया करवाए जाएंगे।

विभाग स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने राज्य के सारे जिला शिक्षा अफसर और समूह ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अफसरों को पत्र भेजा है। वर्दियों का रंग स्कूल मैनेजमेंट कमेटी तय करेगी : वर्दियों का रंग व पैरामीटर संबंधित स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी तय करेगी। सभी विद्यार्थियों की वर्दी एक ही रंग की होगी और लड़कियों की वर्दी में पेंट शर्ट देना है या सलवार सूट यह भी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी तय करेगी। इसके साथ ही हर एक विद्यार्थी के लिए गर्म स्वेटर, बूट और जराबों का जोड़ा भी दिया जाएगा।

अपनी मर्जी से वर्दियां खरीदेंगे स्कूल

डायरेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अफसरों और बीपीईओ को आदेश जारी किए है कि वह स्कूल को किसी खास दुकान से वर्दी खरीदने के लिए नहीं कहेंगे। स्कूल अपने स्तर पर वर्दियों की खरीद किसी भी दुकान से कर सकेंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.