सुशांत के पिता के वकील बोले- रिया ने सीबीआई जांच में सहयोग नहीं किया तो उसकी गिरफ्तारी हो सकती है

सीबीआई रिया और परिवार के सदस्यों से सवाल-जवाब करेगी सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से तीसरे दिन पूछताछ हुई

0 990,138

मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों से कभी भी पूछताछ कर सकती है। इस बीच सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, “सीबीआई अपना होमवर्क पूरा करने के बाद रिया से सवाल-जवाब शुरू करेगी। रिया अगर जांच में सहयोग नहीं करेगी तो उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।”

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से सीबीआई (CBI) पूछताछ कर सकती है. हालांकि रिया के वकील का कहना है कि पूछताछ के लिए सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को समन नहीं भेजा है. इस मामले पर सुशांत सिंह के पिता के वकील विकास सिंह ने दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती को समन भेजा जा चुका है.

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए विकास सिंह ने कहा, ‘सीबीआई ने अपना काम किया है और रिया को पूछताछ के लिए समन भेजा जा चुका है. वह हर किसी की जांच कर रहे हैं और एक बार जब वे अपना होमवर्क ठीक से करने कर लेंगे तभी वे रिया से पूछताछ करना शुरू करेंगे.’ इससे पहले रिया चक्रवर्ती के वकील सतीष मानशिंदे ने कहा था कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को अब तक सीबीआई की ओर से समन नहीं मिला है. अगर उन्हें तलब किया

सीबीआई, रिया से इन 10 पॉइंट पर सवाल-जवाब कर सकती है-

10. कॉल डिटेल्स सामने रखकर रिया से कुछ सवाल पूछे जा सकते हैं।

सिद्धार्थ पिठानी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ
उधर, सीबीआई की एक टीम ने सोमवार को वॉटरस्टोन रिसॉर्ट के स्टाफ के बयान लिए और कई डॉक्यूमेंट भी जुटाए। डिप्रेशन के वक्त सुशांत इस रिसॉर्ट में रुके थे। सुशांत के खाते से हुए फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस की कड़ियां जोड़ने के लिए सीबीआई की एक टीम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के संपर्क में भी है। सीबीआई ने सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह से सोमवार को भी पूछताछ की। सुशांत के सीए रजत मेवाती से भी सवाल-जवाब किए गए।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अफसर 8 जून से 14 जून तक की पूरी घटना की पड़ताल कर रहे हैं। वे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सुशांत की मानसिक स्थिति कैसी थी, खासकर रिया से आखिरी बार मुलाकात के बाद। सीबीआई यह भी पता लगाना चाहती है कि रिया के जाने के बाद सुशांत ने किस-किस से बात की और 12 जून तक बहन के साथ रहने पर उनका व्यवहार कैसा था?

सुशांत के फ्लैट मालिक से फिर पूछताछ हो सकती है
सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैट मालिक संजय लालवानी से रविवार को पूछताछ की थी। उनसे रेंट एग्रीमेंट की कॉपी लेकर कुछ और जानकारी मांगी है। इसलिए एक बार फिर पूछताछ की जा सकती है। बांद्रा के मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट के छठे और सातवें फ्लोर के 4 फ्लैट्स को सुशांत ने 3 साल की लीज पर लिया था। हर महीने का किराया 4.50 लाख रुपए था। हर साल 10% किराया बढ़ाने का एग्रीमेंट था।

रिया पर कई तरह के शक
रिया चक्रवर्ती सिर्फ सुशांत के पिता के आरोपों के कारण नहीं बल्कि महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के साथ चैट के लिए भी शक के दायरे में हैं. सोशल मीडिया पर रिया की महेश भट्ट संग एक चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. वायरल चैट को देख ये खुलासा हुआ है कि रिया ने खुद ही सुशांत को छोड़ा था. 8 जून को वे खुद ही सुशांत का घर छोड़ चली गई थीं. उन्होंने ये सब महेश भट्ट के कहने पर किया था. ऐसे में सीबीआई रिया से कई कड़े सवाल पूछ सकती है.
सोमवार को भी रिजॉर्ट पहुंची थी सीबीआई

बता दें कि सोमवार सुबह सीबीआई की एक टीम जांच के लिए वाटरस्‍टोन रिजॉर्ट पहुंची थी. यह वही रिजॉर्ट है, जहां सुशांत दो दिन रुके थे और कथ‍ित तौर पर रिया और उनकी फैमिली ने ‘जादू-टोने’ वाली पूजा करवाई थी. सुशांत के कुक नीरज, दीपेश सावंत और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से अब तक पूछताछ में सीबीआई को कई जगह बयान में अंतर नजर आए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सीबीआई दोबारा इन लोगों से पूछताछ कर सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.