कोरोना के बीच फिल्म शूटिंग की इजाजत:कैमरा फेस करने वाले कलाकारों को छोड़ बाकी लोगों को मास्क पहनना जरूरी, 6 फीट की दूरी रखनी होगी

टिकट बुकिंग जैसे काम सिर्फ ऑनलाइन करने की इजाजत ज्यादा रिस्क वाले कर्मचारियों से फ्रंटलाइन के काम नहीं करवाए जाएंगे

नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना के बीच फिल्म और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (एसओपी) जारी कर दिया है। कैमरा फेस करने वाले कलाकारों के अलावा शूटिंग से जुड़े कामों में शामिल लोगों को पब्लिक और वर्कप्लेस पर मास्क पहनना जरूरी होगा। एक दूसरे के कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी। ज्यादा जोखिम वाले कर्मचारियों को पब्लिक कॉन्टैक्ट के फ्रंटलाइन कामों में नहीं लगा सकेंगे।

भारत में कोरोना के 30 लाख मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 23 अगस्त सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड19 के कुल केस 30,44,940 हो चुके हैं. जबकि 22 अगस्त को कुल मामले 29,75701 थे. कुल मामलों में से एक्टिव केस 707668 हैं, अब तक 22,80,566 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं और 56,706 लोगों की जान जा चुकी है. देश में कोरोना से रिकवरी रेट 73 फीसदी से अधिक हो चुकी है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, देश में 22 अगस्त तक कुल 3,52,92,220 सैंपल्स की ​टेस्टिंग हो चुकी है. इसमें से 8,01,147 सैंपल्स अकेले 22 अगस्त को टेस्ट हुए. भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर 2 फीसदी से नीचे है. इसलिए भारत वैश्विक स्तर पर कोविड19 की सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में शामिल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.