बठिंडा गैंगवार में सिर में गोली लगने से युवक की मौत के बाद 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
-आरोपी लोगों का कुछ समय पहले हुआ था झगड़ा, इसी रंजिश में गैंगवार में चली दिनदिहाड़े गोलियां
बठिंडा. शुक्रवार की दोपहर बाद इंप्रूवमेंट ट्रस्ट दफ्तर के साथ प्रजापत कालोनी की तरफ जाती सड़क में हुई गैंगवार में एक नौजवान के सिर में गोली लगी थी जिसमें देर रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने हमला करने वाले छह लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
इसमें मृतक ललित कुमार उर्फ लक्की के पिता मेहर चंद वासी गली नंबर दो, जय दुर्गा गली परसराम नगर बठिंडा ने पुलिस के पास लिखित में शिकायत दर्ज करवाई कि मेरे चार बच्चे हैं जिसमें दो लड़कियां व दो लड़के हैं। इसमें सबसे बड़ा लड़का ललित कुमार लक्की व दूसरा लड़का मनोज कुमार है। ललित कुमार लक्की पिछले 12 साल से सोनू शर्मा वासी तेजाब फैक्ट्री वाली गली परसराम नगर बठिंडा के साथ विवाहित है। शादी के दो साल बाद वह अपने सुसराल परिवार के पास रहने लगा था कि क्योंकि उनका कोई बच्चा नहीं था।
वही छोटा लड़का मनोज कुमार उसके पास ही रहता है। गत शुक्रवार को सांय तीन बजे के करीब उसके लड़के मनोज ने उसे फोन किया कि ललित कुमार लक्की का झगड़ा हो गया है व उसके काफी चोट लगी है व उसे आदेश अस्पताल बठिंडा में लेकर जा रहे हैं। इस दौरान उसे जानकारी मिली थी कि उसके लड़के ललित कुमार का कुछ समय पहले कृष्ण कुमार वासी प्रताप नगर गली नंबर 20, राहुल सैनी वासी प्रताप नगर बठिंडा के साथ झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में उक्त दोनों ने अपने दूसरे साथी सटैफू वासी परसराम नगर, केशव वासी बठिंडा, लाली 100 फुटी रोड न्यू शक्ति नगर बठिंडा व अन्य कुछ लोगों के साथ मिलकर उसके लड़के ललित पर हमला किया था।
मनोज कुमार ने बताया कि वह ललित कुमार के साथ अपनी कार सकोडा में सवार होकर अपने तीन अन्य साथियों के साथ गोनियाना रोड पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की साइड प्रजापत कालोनी की तरफ जा रहे थे व वही रास्ते में खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी एक स्कारिपयों गाड़ी में सवार होकर आए। इसमें करीब सात लोग सवार थे व उनके हाथों में तेज धार हथियार व बंदूके थी। उक्त लोग उनकी तरफ आए व आते ही हमला कर दिया। इस दौरान अंधाधुंध गोलियां चलाते उन्होंने गाड़ी पर हमला कर दिया जिसमें ललित कुमार के सिर में एक गोली लगी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। इसमें ललित कुमार को किसी तरह उक्त लोगों के चुंगल से बचाकर आदेश अस्पताल पहुंचाया जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। इस दौरान ललित की मौत हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार मौके पर खड़े मनोज कुमार के अनुसार कृष्ण कुमार वासी गली नंबर 20 प्रताप नगर बठिंडा, राहुल सैनी वासी प्रताप नगर बठिंडा ने गोलियां चलाई थी जबकि स्टैफू वासी परसराम नगर, केशव व लाली मौड़ वासी 100 फुटी रोड के सामने न्यू शक्ति नगर बठिंडा व 8 अन्य लोगों ने तेजधार हथियारों व लाठियों से हमला किया था। इसमें पुलिस ने हमला करने वाले सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।