कोविड-19:पंजाब में कोरोना से 1000 मौत, 617 मौतें सिर्फ अगस्त में; 31 नई मौतों के साथ आंकड़ा 1,020 हुआ, मरीज 40,201

सूबे में पहली बार कोरोना से डाॅक्टर की मौत, अबोहर के जज भी पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण सूबे में अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को संक्रमण से मरने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 1,000 पार हो गया है। कुल 31 मौतों के साथ कुल आंकड़ा 1,020 हो गया है। अकेले अगस्त में ही 617 की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को 1603 नए केस भी आए, कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 40,201 हो गया है। सबसे ज्यादा 9 मौतें लुधियाना में हुईं। पटियाला में 6 व जालंधर में 3 मौतें हुईं।

बठिंडा में सबसे ज्यादा 231 केस आए। चिंता इस बात की है कि बठिंडा व संगरूर जिले में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव केस आए। सरकार के मुताबिक, सूबे में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 418 हो गया है। जबकि विभिन्न अस्पतालों में 42 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

संगरूर में सुनाम के 65 वर्षीय डॉक्टर सतपाल सिंगला की अचानक सेहत खराब होने पर उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। वह तीन दिन तक अस्पताल में उपचाराधीन रहे हैं। इस दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शुक्रवार की प्रात 4:30 उनकी मौत हो गई। इसके अलावा अबोहर में तैनात सेशन जज, फिरोजपुर में 32 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है।

अगस्त के दौरान कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा

दिन मौतें कुल आंकड़ा
1 अगस्त 24 427
2 अगस्त 18 445
3 अगस्त 16 461
4 अगस्त 19 480
5 अगस्त 23 503
6 अगस्त 25 528
7 अगस्त 24 552
8 अगस्त 21 573
9 अगस्त 24 597
10 अगस्त 30 627
11 अगस्त 26 653
12 अगस्त 29 682
13 अगस्त 35 717
14 अगस्त 34 751
15-16 अगस्त 85 836
17 अगस्त 38 874
18 अगस्त 46 920
19 अगस्त 39 959
20 अगस्त 30 989
21 अगस्त 31 1020

विवाह, भोग छोड़ 5 से ज्यादा के एकत्र होने पर होगा केस

सरकार अगले हफ्ते सूबे में कोविड के मरीजों का आंकलन करेगी और यदि हालात नहीं सुधरे तो सूबे में और सख्ती की जा सकती है। यह संकेत सीएम अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर जताई आशंकाओं के जवाब में िदए। उन्होंने कहा कि सूबे में 3 सितंबर तक कोविड के मरीजों की संख्या 64 हजार और मौतें 1721 तक पहुंचने की आशंका है।

उन्होंने कहा विवाह व भोग छोड़कर 5 से ज्यादा के एकत्र होने पर केस दर्ज होगा। कैप्टन ने कहा, सूबे में 1 हजार से अधिक पुलिस मुलाजिमों ने अपना प्लाज्मा दान करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कोविड के हालातों को देखते हुए कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि भीड़ एकत्रित करने वाले आयोजकों के खिलाफ धारा 144 में कार्रवाई की जाएगी।

किस जिले में कितने केस
बठिंडा-231, लुधियाना-193, जालंधर-176, मोहाली-147, पटियाला 134, गुरदासपुर-104, संगरूर-102, फिरोजपुर-74, अमृतसर-69, कपूरथला-66, मोगा-49, फतेहगढ़-44, बरनाला-41, होशियारपुर-37, रोपड़-मानसा में 21-21, नवांशहर-19, फरीदकोट-16, पठानकोट-14, फाजिल्का-12, मुक्तसर-7

कहां कितनी मौतें… लुधियाना -9, (1 बाहरी), पटियाला-5, जालंधर, अमृतसर में 3-3, संगरूर, मोगा, मानसा में 2-2, मोहाली, गुरदासपुर, फिरोजपुर, फतेहगढ़, फरीदकोट में 1-1 मौत

Leave A Reply

Your email address will not be published.