LIVE: सुशांत केस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, CBI करेगी जांच
आज सुबह 11 बजे सुप्रीम कोर्ट रिया चक्रवर्ती की याचिका पर फैसला सुनाएगा. जस्टिस हृषिकेश राय की एकल जज पीठ फैसला सुनाएगी. रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी कि बिहार में उनके खिलाफ दर्ज केस को मुंबई में ट्रांसफर किया जाए.
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है. अब इस केस की जांच का हक सीबीआई के पास है. लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुशांत की बहन का पोस्ट
सुशांत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला सुनाता है इसपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक्टर के लिए पोस्ट किया है. वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी ट्वीट कर लिखा कि उन्हें सुशांत के लिए न्याय का इंतजार है.
Lead Us from darkness unto LIGHT! Sharnagati 🙏 #GlobalPrayers4SSR #Godiswithus pic.twitter.com/e4FlE89EOP
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 19, 2020
Waiting…….#JusticeForSushant
— Ankita lokhande (@anky1912) August 19, 2020
गणपति बाबा है सुशांत भाई के साथ, जस्टिस उनको मिलेगा pic.twitter.com/AbWWM63JiX
— Arnab Goswami (@ArnabKGoswami) August 19, 2020
ईडी ने नहीं किया कोई सर्च ऑपरेशन
खबरें थीं कि ED सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर मुंबई में सर्च ऑपरेशन कर रही है. लेकिन अब इसकी सच्चाई सामने आई है, जिसके मुताबिक ईडी ने दिल्ली से जुड़े एक केस के लिए मुंबई में कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया है. इसका सुशांत सिंह राजपूत के मनी लॉन्ड्रिग केस कोई लेना देना नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के इंतजार में CBI टीम
सुशांत सिंह राजपूत केस में नया अपडेट सामने आया है. सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की SIT टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई रवाना होगी. अभी फिलहाल सीबीआई की टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है.
ईडी रिया को फिर से भेजेगी समन
ईडी ने सुशांत केस में दर्ज किए गए कई बयानों में अस्थिरता पाई है. रिया चक्रवर्ती जिनसे दो बार पूछताछ हुई, उनके भाई शोविक से तीन बार, श्रुति मोदी से दो बार, सिद्धार्थ पिठानी से दो बार ईडी ने पूछताछ की है. अभी तक ईडी ने 13 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. एजेंसी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के मोबाइल फोन और लैपटॉप की जानकारी शेयर नहीं की है. ना ही उनकी फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट साझा की है. सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद ईडी सुशांत के केस के प्रमुख संदिग्धों को फिर से समन करेगी. उनसे पूछताछ के लिए ईडी सुशांत के पिता द्वारा दर्ज कराए गए बयान का सहारा लेगी और संदिग्धों को काउंटर करेगी.
सुशांत केस की सीबीआई जांच की मांग
सुशांत के पिता की शिकायत के बाद ईडी और सीबीआई मामले की जांच में जुटी है. ईडी और सीबीआई केस से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. सुशांत केस को लेकर देशभर के लोग, फिल्मी-टीवी सितारे सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सुशांत का परिवार और उनके करीबी लोग इस केस की निष्पक्षता के लिए सीबीआई जांच चाहते हैं.
सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट ने पिछले मंगलवार को रिया चक्रवर्ती की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुनवाई के दौरान सीनियर एडवकेट मनिंदर सिंह ने बिहार सरकार की तरफ से, एएम सिंघवी महाराष्ट्र सरकार, श्याम दिवान रिया की तरफ से और विकास सिंह सुशांत सिंह के परिवार का पक्ष रखा था. सभी पक्षों ने अपनी तरफ से सुप्रीम कोर्ट को लिखित जवाब सौंपे थे.