राहुल पर रविशंकर का पलटवार, कहा- हार चुके लोग कहते हैं दुनिया पर BJP-RSS का कंट्रोल

Ravi Shankar counter attack Rahul Gandhi: रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, 'अपनी खुद की पार्टी को भी प्रभावित नहीं कर सकने वाले लोग इस बात का हवाला देते रहते हैं कि पूरी दुनिया बीजेपी और आरएसएस द्वारा नियंत्रित है.'

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को एक अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि भारत में फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप पर बीजेपी-आरएसएस का नियंत्रण है. इस पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पलटवार किया है. रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘अपनी खुद की ही पार्टी को भी प्रभावित नहीं कर सकने वाले लोग इस बात का हवाला देते रहते हैं कि पूरी दुनिया बीजेपी और आरएसएस द्वारा नियंत्रित है.’

रविशंकर प्रसाद ने आगे लिखा, ‘चुनाव से पहले डेटा को हथियार बनाने के लिए आपको कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक के साथ गठजोड़ करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था और अब हमसे सवाल पूछने की गुस्ताखी?’ इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक और पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा, ‘सच तो ये है कि आज सूचनाओं तक पहुंच और अभिव्यक्ति की आजादी का लोकतांत्रिकरण कर हुआ है. यह अब आपके परिवार के सेवकों द्वारा नियंत्रित नहीं होता है इसलिए आपको दर्द होता है. वैसे, अभी तक बेंगलुरु दंगे को लेकर आपकी निंदा नहीं सुनी है. आपका साहस कहां गायब हो गया?’

राहुल ने क्या ट्वीट किया था?
इससे पहले राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ये दोनों संगठन भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को कंट्रोल करते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बीजेपी और आरएसएस भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को नियंत्रित करते हैं. वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं.’ राहुल ने अपने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया था कि फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.