पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव, एफिलिएटिड डिग्री कॉलेजों के आठ अध्यापक उम्मीदवार मैदान में

चंडीगढ़ और पंजाब में पीयू मान्यता प्राप्त 119 आर्टस डिग्री कॉलेज हैं जिनके आठ अध्यापक सीनेट चुनाव में उम्मीदवार बने हैं। 2387 मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे।

चंडीगढ़, [वैभव शर्मा]। पंजाब यूनिवर्सिटी में सितंबर माह में होने वाले सीनेट चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। दोनों ही ग्रुप इस बार जीत के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। सीनेट में अभी गोयल एंड गोयल ग्रुप का दबदबा नजर आ रहा है, लेकिन प्रो. सुभाष शर्मा भी इस बार चुनाव में बाजी मार सकते हैं। डीएवी कॉलेज खेमा प्रो. शर्मा के संपर्क में है।

सीनेट चुनाव का असर केवल कैंपस में ही नहीं बल्कि पंजाब के कॉलेजों में भी देखने को मिल रहा है। चंडीगढ़ और पंजाब में पीयू मान्यता प्राप्त 119 आर्टस डिग्री कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में से आठ अध्यापक उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला इस बार 2387 मतदाता करेंगे। जानकारी के अनुसार आठ सीटों के लिए पंजाब और चंडीगढ़ के कॉलेज से 15 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

सात सीनेट सदस्य दोबारा आजमाएंगे अपनी किस्मत

Leave A Reply

Your email address will not be published.