MS Dhoni Retirement: महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास में ‘3939’ नंबर का ये आंकड़ा जानना है बेहद जरूरी

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni Retirement) ने 15 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं.

0 1,000,249

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. धोनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इसका ऐलान किया. हालांकि इसे लेकर चर्चाओं का बाजार करीब एक साल से ही गर्म था, जब पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद से ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम नहीं रखा था. शायद कोरोना वायरस से उपजे हालात के चलते भी धोनी को अपने संन्यास को लेकर रणनीति बदलनी पड़ी हो. इन सबके बीच धोनी के संन्यास में 3939 नंबर का जिक्र करना जरूरी हो जाता है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) से अचानक अपने संन्यास (Retirement) का एलान कर दिया. धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कैप्टन में से एक मानें जाते हैं. उन्होंने टीम को कई यादगार जीत दिलाई है. धोनी आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. शनिवार शाम अचानक जैसे ही धोनी ने संन्यास लेने की घोषणा की ट्विटर (Twitter) पर #MSDhoni ट्रेंड करने लगा. इस ट्रेंड में लोगों ने धोनी को लेकर कई सारे पोस्ट किए हैं.

 

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तो धोनी से संन्यास की खबरें सुनकर ही इमोशनल हो गए. तो चलिए देखते हैं धोनी के संन्यास की खबरों पर लोगों ने कैसे रिएक्ट किया.

15 अगस्त को इसलिए चुना

दरअसल, यूं तो सभी के मन में सबसे बड़ा सवाल ये ही है कि आखिर धोनी ने 15 अगस्त को ही संन्यास के लिए क्यों चुना. वैसे जो लोग धोनी को जानते हैं, उन्हें पता है कि माही सेना और देश से कितना प्यार करते हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि भारत की आजादी के इस ऐतिहासिक दिन को उन्होंने अपने देशप्रेम के चलते ही संन्यास के लिए चुना.

3939 का क्या है मामला
दरअसल, 15 अगस्त 2020 का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी ने आज के दिन अपने जीवन के 39 वर्ष और 39 दिन पूरे कर लिए. आंकड़ों में धोनी का विश्वास इसलिए भी ज्यादा रहता है क्योंकि अपने जन्मदिन यानि 7 जुलाई के चलते ही उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर भी 7 ही चुना है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.